साइबर सेल ने वापस करायी पीड़ितों की  ₹ 363564 की धनराशि

गाजीपुर। साइबर क्राइम में फंसे पीड़ितों से पुलिस अधीक्षक को प्राप्त प्रार्थना पत्रोँ व साइबर पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर दिये गये आदेश-निर्देश के तहत प्रभारी साइबर सेल व उनके टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल 363564 रुपये की धनराशि पीड़ितों के खाते में वापस करायी गयी।
धनराशि वापस पाने वालों में बसंत राय मोहम्मदाबाद गाजीपुर का पचास हजार रुपया,
संजय राय गाजीपुर का बीस हजार,अलताफ ग्राम मलसा थाना सुहवल गाजीपुर का दस हजार, मिथिलेश राय भांवरकोल गाजीपुर का बयालीस हजार चार सौ छियासी, मनीशा कुमारी ग्राम नई बस्ती विशेश्वरगंज थाना सदर कोतवाली का पच्चीस हजार,शिवशंकर सिंह ग्राम व थाना नगसर हाल्ट का बीस हजार,मलखान सिंह यादव ग्राम मलसा थाना सुहवल, गाजीपुर का दो हजार उन्यासी रुपया, मीरा देवी ग्राम धरी कला, थाना- शादियाबाद का चौवालीस हजार पांच सौ रुपया, रामनगीना यादव ग्राम मौराबलुआ, थाना सैदपुर का तेरह हजार नौ सौ रुपया, रजनू राम ग्राम फिरोजपुर कला, थाना मोहम्मदाबाद का बीस हजार, सुनील यादव ग्राम गहिली बसारिकापुर का पांच हजार छह सौ रुपया,चन्द्रभूषण सिंह यादव ग्राम रसूलपुर ददरा अनौनी का नौ हजार नौ सौ निन्यानबे, अजय यादव सैदपुर, गाजीपुर का पचास हजार रुपये, रामबदन यादव ग्राम अनौनी थाना खानपुर, गाजीपुर का तीस हजार, रमेश चौहान ग्राम इटहा थाना खानपुर गाजीपुर का बीस हजार रुपया वापस मिला है।
धनराशि वापस कराने वाली टीम में उपनिरीक्षक वैभव मिश्रा, आरक्षीगण मुकेश कुमार, राजकुमार, रविकान्त जायसवाल, अनुज कुमार तथा महिला आरक्षी वन्दना यादव शामिल रहीं।

Visits: 143

Leave a Reply