पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले 26 अभियुक्त पहुंचे सलाखों के पीछे

गाज़ीपुर। पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
बताते चलें कि तेरह मार्च की रात्रि पाण्डेय मोड़ पिकेट ड्यूटी पर लगे आरक्षीगण अंकित कुमार व प्रकाश ने पाण्डेय मोड़ तिराहे के पास गांजा व शराब पी रहे चार पांच लोगों को टोक दिया।. इससे बौखलाए उन लोगों द्वारा उत्तेजित होकर पुलिस पर बेल्चा आदि से जान लेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इस सूचना पर जब द्वितीय मोबाइल मौके पर पहुंची तो ने उक्त लोगों के द्वारा 40- 50 लोगों की और भीड़ जुटा कर वाहन को ईंट पत्थर से क्षतिग्रस्त किया गया। इससे पुलिस पार्टी के पांच जवान घायल हुये जिनका इलाज पीएचसी जमानिया व सदर अस्पताल गाजीपुर में चल रहा है। जिसके सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0धारा147/ 148/ 149/ 307/323/504/506/427/332/333/353 भादवि – व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया।
मुकदमा से सम्बन्धित कुल 26 अभियुक्तों को आज सोमवार को समय करीब 03.30 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में विरेन्द्र मुसहर पुत्र बोतल मुसहर उम्र करीब 25 वर्ष, मोहन वर्मा पुत्र शिवजी वर्मा उम्र करीब 20 वर्ष, चन्दन वर्मा पुत्र शिवजी वर्मा उम्र करीब 28 वर्ष, सोहन वर्मा पुत्र शिवजी उम्र 19 वर्ष, संजय पुत्र नखड़ू उम्र करीब 19 वर्ष, मंगरु उर्फ अनिल पुत्र रवीन्द्र उम्र करीब 20 वर्ष, उपेन्द्र मुसहर पुत्र मुन्ना मुसहर उम्र 19 वर्ष, पारस पुत्र जयराम उम्र करीब 50 वर्ष, अजय पुत्र परषोत्तम मुसहर उम्र करीब 22 वर्ष,रमेश पुत्र जयराम मुसहर उम्र करीब 28 वर्ष, शिवजी वर्मा पुत्र कन्हैया वर्मा उम्र करीब 52 वर्ष, दासी हरिजन पुत्र गरीब उम्र करीब 48 वर्ष, बुल्लू पुत्र दिना बिन्द उम्र करीब 19 वर्ष, पिन्टू पुत्र रविन्द्र बिन्द उम्र करीब 35 वर्ष, सुरेश बनवासी पुत्र जयराम बनवासी उम्र करीब 27 वर्ष, छोटू बिन्द पुत्र बहादुर बिन्द उम्र करीब 29 वर्ष, लालमनि पुत्र अजय बनवासी उम्र करीब 19 वर्ष, ज्ञानेन्द्र पुत्र रामजीत उम्र करीब 24 वर्ष, हेमन्त कुमार पुत्र मुन्ना बिन्द उम्र करीब 19 वर्ष, राजेश पुत्र जयराम मुसहर उम्र करीब 22 वर्ष, मीरा पत्नी रमेश मुसहर उम्र करीब 45 वर्ष, लक्ष्मीना पत्नी शिवजी वर्मा उम्र करीब 48 वर्ष, सावित्री वर्मा पत्नी चन्दन वर्मा उम्र करीब 26 वर्ष, रंजू पत्नी पिन्टू बिन्द उम्र करीब 35 वर्ष, सीमा पत्नी रवीन्द्र बिन्द उम्र करीब 52 वर्ष तथा सोनिया पत्नी दीनानाथ बिन्द उम्र करीब 48 वर्ष समस्त निवासी गण ग्राम भैदपुर पाण्डेय मोड़ थाना जमानिया जनपद गाजीपुर रहे।
गिरफ्तार करने वाले टीम में एस एच ओ सम्पूर्णानन्द राय, उपनिरीक्षक कृपेन्द्र प्रताप सिंह, नन्दलाल कुशवाहा, गजेन्द्र नाथ मिश्र व अनिल कुमार सिंह, मुख्य आरक्षीगण बालेन्द्र शर्मा, सुरेश यादव व अनिल कुमार राय और रि0का0 प्रकाश, क्रान्ति सिंह पटेल, सुभाष यादव, प्रवीण कुमार, राकेश कुमार, कुलदीप सरोज, निरंकार शुक्ला, संदीप वर्मा, प्रदीप यादव, नरसिंह यादव, अतुल मिश्रा, विकास गुप्ता, महेश कुमार, शुभम कुमार, रवीन्द्र कुमार व रि0म0आ. ज्योतिषा सिंह, प्रतीक्षा सिंह, साक्षी, प्रिया सिंह, दिव्या पाण्डेय व बिन्दू शामिल रहीं।सुनें पुलिस अधीक्षक की बाइट ……..

Views: 91

Leave a Reply