राजीव गांधी हत्याकांड – 31 साल से था जेल में बंद पेरारिवलन को जमानत

नई दिल्ली। राजीव गांधी हत्याकांड मे गत 31 साल से जेल में बंद पेरारिवलन को आखिरकार जमानत मिल गयी और अब वह बाहर की दुनिया देख सकेगा। न्यायालय ने उसे जमानत दे दी है।
    जमानत पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के लिए पेश एडिशनल सॉलिसीटर जनरल के एम नटराज ने पेरारिवलन की रिहाई के कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि दोषी को 1999 में फांसी की सज़ा मिली थी। 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने इसे उम्र कैद में बदल दिया था।
     उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में चुनावी रैली में हुई थी। 11 जून 1991 को पेरारिवलन की गिरफ्तारी हुई थी। उस पर बम धमाके में काम आई 8 वोल्ट की बैटरी खरीद कर हमले के मास्टरमाइंड शिवरासन को देने का दोष साबित हुआ था। घटना के समय 19 वर्षीय पेरारिवलन ने जेल में अपनी पढ़ाई जारी रखी। उसने   जेल में रहते हुए कई परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है। शीर्ष अदालत ने उसे ज़मानत देते हुए इन बातों को भी आदेश में जगह दी है।

Views: 70

Leave a Reply