सीटीईटी परिणाम जारी, प्रथम प्रश्न पत्र में 4,45,467 अभ्यर्थियो ने मारी बाजी

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के परिणाम जारी कर दिया है। परिक्षार्थी अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर देख सकते हैं। सीटीईटी 2021 दिसंबर पेपर प्रथम के लिए कुल 18,92,276 आवेदकों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 14,95,511 आवेदकों ने परीक्षा में भाग लिया और 4,45,467 आवेदकों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
    इसी प्रकार, पेपर द्वितीय के लिए 16,62,886 आवेदन हुए, जिनमें से 12,78,165 आवेदक उपस्थित हुए और 2,20,069 आवेदकों ने परीक्षा में कामयाबी हासिल की।
    आवेदक अपना परिणाम जानने के लिए सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट- ctet.nic.in पर जाएं। इसके बाद सीबीएसई सीटीईटी दिसंबर 2021 परीक्षा लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें। परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। उसका प्रिंटआउट ले लें।

Views: 130

Leave a Reply