गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत सात दिवसीय स्पेयरहेड टीम का आवासीय प्रशिक्षण यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र संगठन के कार्यकारी निदेशक कर्नल अरुण कुमार सिंह ने कहा कि मां गंगा भारत की जीवन रेखा है इसे स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। इस गंगा के किनारे जन्म लेना एक सौभाग्य की बात है और मां गंगा की धारा स्वच्छ और निर्मल हो इसके लिए सभी युवाओं को आगे आना चाहिए। कर्नल अरुण ने सभी प्रतिभागियों को मां गंगा की शपथ एवं शत प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई। प्रभागीय निदेशक वन विभाग प्रदीप ने कहा कि गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए लोगों को जागरूक करना अति आवश्यक है। हम सभी लोगों को प्रण लेना चाहिए कि मां गंगा फिर से मैली ना होने पाए। जिला युवा अधिकारी कपिलदेव राम ने कहा कि स्पेयर हेड टीम गंगा ग्रामों में लोगों को नमामि गंगे अभियान से जोड़कर इसे सफल बनाने का कार्य करेगी।
     इस अवसर पर आरसेटी के निदेशक विनोद शर्मा ,लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ,शंकर पांडे, राज्य प्रशिक्षक पारसनाथ यादव, पूर्व प्रधान हरेंद्र कुशवाहा,संतोष सिंह, रामाधार यादव, राजीव, आकांक्षा राय एवं चंदन पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन अंगद सिंह यादव ने किया।

Views: 42

Leave a Reply