लूट की कार,मोबाइल व असलहे संग चार लूटेरे गिरफ्तार

गाजीपुर। सैदपुर थाना पुलिस द्वारा वांछित/शातिर एवं कुख्यात चार लूटेरे अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की स्विफ्ट डिजायर कार व मोबाईल बरामद किया है।
     यह जानकारी पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में दी। पुलिस को यह सफलता शनिवार की सुबह  करीब 08.20 बजे क्षेत्र के भीतरी रोड अन्डरपास से मिली। जहां पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी कार स्विप्ट डिजायर नं. यूपी65केटी 1217 सफेद रंग व लूटा गया ओपो मोबाईल बरामद किया। वहीं अभियुक्त राहुल यादव के पास से एक नाजायज तमन्चा .315 बोर, चार जिन्दा कारतूस व एक फायर शुदा कारतूस.315 बोर बरामद हुआ।
       वांछित अपराधियों की तलाश व पतारसी सुरागरसी में लगी पुलिस टीम ने घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना मे संलिप्त चार अभियुक्तों को धर दबोचा।
   गिरफ्तार अपराधियों में जुगेश कुमार उर्फ विकास पुत्र उदयभान राम निवासी ग्राम महरूमपुर थाना सैदपुर गाजीपुर, राहुल यादव पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम मधुवन थाना खानपुर गाजीपुर, अरमान पुत्र शमीम अहमद निवासी वार्ड न0-09 कस्बा व थाना सैदपुर गाजीपुर तथा अजय कुमार पुत्र अशोक राम निवासी ग्राम गैवीपुर थाना सैदपुर गाजीपुर रहे।


     बताते चलें कि अभियुक्तों द्वारा बृहस्पतिवार की रात कार चालक के साथ मारपीट कर उसकी कार को लूट लिया गया था।उसके सम्बन्ध में थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त जुगेश कुमार उर्फ विकास पुत्र उदयभान राम पर तीन, राहुल यादव पुत्र रमेश यादव पर चार,अरमान पुत्र शमीम अहमद पर आठ तथा अजय कुमार पुत्र अशोक राम पर दो मुकदमें दर्ज हैं।
   गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर दर्ज अभियोग में धारा वृद्धि करते हुए उन्हें जेल भेंजा गया।  पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह यादव, उपनिरीक्षक लक्ष्मण यादव, हैदर अली मंसरी व अगम दास आरक्षी राकेश सरोज, अजीत कुमार, गौरव सिंह, धर्मेन्द्र कुमार व शिवगोविन्द- थाना सैदपुर गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 204

Leave a Reply