अयोध्या-सुल्तानपुर-अकबरपुर रेल मार्ग पर दौड़ी इलेक्ट्रिक ट्रेन

प्रयागराज । अयोध्या से सुल्तानपुर व अकबरपुर रेल मार्ग पर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होने के उपरांत मंगलवार को पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन आरम्भ हुआ और प्रयागराज से चलकर मनवर संगम इंटरसिटी ट्रेन अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचने पर वहां मौजूद रेल अधिकारियों ने ट्रेन का स्वागत करते हुए उसे बस्ती के लिए रवाना किया।
          बताते चलें कि प्रयागराज से बस्ती को चलने वाली मनवर संगम इंटरसिटी ट्रेन मंगलवार सुबह करीब 9 बजे अयोध्या कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची। वहां स्टेशन अधीक्षक आरके उपाध्याय, वाणिज्य निरीक्षक अजय सिंह व अन्य कर्मचारियों ने ट्रेन का स्वागत किया और फिर उसे बस्ती रेलवे के लिए रवाना किया। स्टेशन अधीक्षक आरके उपाध्याय ने बताया कि अब इस मार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेन का आवागमन आरम्भ हो गया है।
     उल्लेखनीय है कि अयोध्या से अकबरपुर, सुल्तानपुर व गोंडा रेल मार्ग पर विद्युतीकरण का कार्य दिसंबर 2021 में ही पूरा हो गया था। अभी बाराबंकी से अयोध्या कैंट स्टेशन तक विद्युतीकरण का कार्य अपूर्ण है और उसके इस वर्ष मार्च तक पूरा होने की संभावना है।


Views: 91

Leave a Reply