पाक कला प्रतियोगिता में रुक्मीणा देवी रहीं अव्वल

गाजीपुर। जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों की जिला स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता मंगलवार को श्री बालेश्वर पांडेय आईटीआई कॉलेज में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक अवध किशोर सिंह ने किया।
      बताते चलें कि इस प्रतियोगिता में भागीदारी हेतु प्रत्येक ब्लॉक से दो-दो रसोइयों का चयन संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया था जिन्हें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया गया।  प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न ब्लॉकों से चयनित कुल 30 रसोइयों ने प्रतिभाग किया।
  निर्णायक मंडल द्वारा रुक्मीणा देवी (सदर) को प्रथम, जुलेखा बानो (नगर) द्वितीय तथा मंजू देवी (सदर) को तृतीय स्थान दिया गया।
    दस सदस्यीय निर्णायक मंडल में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. ओमप्रकाश राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी रतन कुमार शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु, वित्त एवं लेखाधिकारी नरेंद्र कुमार, जिला अभिहित अधिकारी अजीत कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य शालिनी श्रीवास्तव, मनोरमा सिंह, अंकिता त्रिपाठी तथा प्रदीप सम्मिलित रहे। इनके अलावा परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कुछ छात्र-छात्राओं ने भी निर्णायक मंडल के सहयोग में अहम भूमिका निभाई।     प्रतियोगिता की सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया।
    इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सदर, मरदह, बिरनो, भदौरा, मनिहारी, जिला समन्वयक (एमडीएम) अमित वर्मा एवं संजय यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश प्रताप सिंह ने किया।


Views: 51

Leave a Reply