कोविड – बूस्टर डोज के साथ बच्चोंं को भी लगेगी वैक्सीन

लखनऊ। शनिवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 15 से 18 साल के बच्चों को 3 जनवरी से कोविड की वैक्सीन लगाई जायेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स और लाइलाज बीमारियों से ग्रस्त मरीजों और बुजुर्गों को 10 जनवरी 2022 से वैक्सीन की बूस्टर यानी की तीसरी खुराक दी जायेगी। यह खुराक सावधानी बरतने की प्रक्रिया में ही दी जायेगी।
      बताते चलें कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर आई तो एक्सपर्ट्स ने वैक्सीन की तीसरी डोज दिए जाने की बात कही जो शरीर की एंटीबॉडी को बूस्ट करेगी। इसी वजह से वैक्सीन की तीसरी डोज को बूस्टर डोज कहा गया जा रहा है।
     इसके साथ ही बच्चों को दो टीके दिए जाने की संभावना है, जिसमें जाइडस कैडिला और भारत बायोटेक का कोवैक्सिन शामिल है. वहीं जायडस कैडिला को विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) द्वारा दो साल से ऊपर के बच्चों के लिए अनुमति दी गई है। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने 12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सिन के लिए आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी है।

Views: 56

Leave a Reply