योग मैडिटेशन एवं शपथ कार्यक्रम सम्पन्न

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में नमामि गंगे अभियान के द्वारा नदी उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत योग मैडिटेशन एवं शपथ कार्यक्रम सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेज में सम्पन्न हुआ।
        कार्यक्रम का शुभारंभ सत्यदेव कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ सानंद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।  इस अवसर पर डॉ सानंद सिंह ने कहा कि योग से न सिर्फ व्यक्ति का स्वास्थ्य सही रहता है बल्कि मानसिक व आत्मिक शांति भी प्राप्त होती है। हम सभी को अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाना चाहिए। जिला युवा अधिकारी कपिलदेव राम ने कहा कि योग एवं साधना से हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि नदी उत्सव के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे युवाओं को नदी हमारे जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है ,इसका पता चल सके तथा युवा वर्ग लोगों को नदियों के प्रति जागरूक कर सकें। इस अवसर पर अनुज सिंह, प्रधानाचार्य राम चंद्र दुबे, योग प्रशिक्षक पारसनाथ यादव, अंगद यादव ,मथुरा सिंह यादव, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चंदन पटेल, अरविंद विश्वकर्मा ,मोनू इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Visits: 60

Leave a Reply