रिश्वतखोर महिला उपनिरीक्षक नौकरी से बर्खास्त

लखनऊ। इटावा जिले के सैफई थाने में नियुक्त महिला उपनिरीक्षक को विभागीय जांच में रिश्वतखोरी में दोषी पाये जाने पर नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।
     बताते चलें कि महिला सब इंस्पेक्टर गीता यादव को एंटी करप्शन टीम ने वर्ष 2017 में वाराणसी में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते समय गिरफ्तार किया था। उस समय वाराणसी जिले के शिवपुर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गीता यादव को जेल भेजा गया था और विभागीय जांच शुरू की गयी थी। बाद में वह जमानत पर जेल से बाहर निकली और न्यायालय के आदेश पर दोबारा विभाग में तैनाती पा गई थी।
गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना के कौड़ीराम की निवासिनी महिला उपनिरीक्षक गीता यादव 9 दिसंबर 2019 से इटावा के सैफई थाने में तैनात थी।
     अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध कमिश्नर सुभाष चंद्र ने जांच में दोषी पाए जाने पर बर्खास्त करने की जानकारी इटावा एसएसपी जयप्रकाश सिंह को दी। इसके बाद एसएसपी ने विभागीय कार्यवाही करते हुए महिला उपनिरीक्षक गीता यादव को कार्यमुक्त कर दिया।

Views: 406

Leave a Reply