प्रतियोगिता के साथ हुआ खेल पखवारे का समापन

पुरस्कार पाकर खिले विजयी प्रतिभागियों के चेहरे

गाजीपुर। वेलफेयर क्लब के तत्वाधान में बाल दिवस खेल पखवारा का समापन सन्त कबीर पब्लिक स्कूल तुलसीपुर में खेलकूद प्रतियोगिता के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष डा० शरद कुमार वर्मा ने माँ सरस्वती और नेहरु जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में पांच तरह के खेल स्पून-मार्बल रेस, फ्लैट रेस , आटा रेस, टाफी दौड़  तथा लंगड़ी दौड़, खेलो का आयोजन किया गया।
    प्रतिभागियों ने खेल स्पर्धा में जोरदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। क्लब सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि मेढक दौड़ पुरुष में आदित्य यादव पहले,  सत्यम तथा मयंक दूसरे तथा अंकित यश कुमार तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार महिला वर्ग में अनन्या कुशवाहा प्रथम, श्रेया चौहान द्वितीय तथा आरुषि मिश्रा तृतीय स्थान पर रही। स्पून मार्वल रेस जूनियर में वैष्णवी प्रथम, रागिनी कुमारी द्वितीय तथा आशीष अनन्य तृतीय स्थान पर रही,जबकि सीनियर में आकांक्षा पाल प्रथम खुशी कुमारी द्वितीय तथा अंजली कुमारी तृतीय स्थान पर रही।
  आटा रेस जूनियर में अंशु कुमारी प्रथम, साक्षी विश्वकर्म द्वितीय तथा तनीशा कुमारी तीसरे स्थान पर  तो सीनियर में ओम यादव प्रथम दिव्यांश गुप्ता द्वितीय तथा विप्लव राय तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार आता दौड़ में अवनीश यादव प्रथम,शिवम कुशवाहा दूसरे तथा आशीष तीसरे स्थान पर रहे। सूई धागा दौड़ में प्रिया शर्मा प्रथम, श्रेया निगम द्वितीय तथा शिवांगी कुमारी तृतीय रहीं। बोरी दौड़ जूनियर में आलोक यादव प्रथम, अभय कुमार द्वितीय तथा अरिहंत मौर्य तृतीय तथा सीनियर में प्रांजल विश्वकर्मा प्रथम, अरबाज द्वितीय तथा सुभम मौर्य एवम अरमान खान संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।
    समस्त विजयी प्रतिभागियों को क्लब अध्यक्ष डा० शरद कुमार वर्मा तथा स्कूल के प्रबंधक काशी नाथ कुशवाहा ने संयुक्त रूप से शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन आदित्य जी ने किया। इस अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष धीरेन्द्र त्रिपाठी, पवन कुमार पाण्डेय, राहुल मिश्रा, अजय यादव, रामकुमार विश्वकर्मा, नौशाद अहमद, वरुण यादव, रामनाथ कुशवाहा,विनोद कुमार, मो0 आरिफ,मनीष तिवारी, अखिलेश्वर, आशा मौर्य,सरिता यादव,कंचन कुशवाहाआदि उपस्थित रहे। अंत में सभी के प्रति प्रधानाचार्य पंकज सिंह ने आभार व्यक्त किया।

Views: 74

Leave a Reply