ताली और थाली बजाकर संविदा कर्मियों ने जताया अपना विरोध

गाजीपुर। अपनी मांगों के पूरी न होने से क्षुब्ध
एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने आंदोलन का मन बनाया है।
     उल्लेखनीय है कि संविदा कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा था और उस पर कोई कार्यवाही न होने से 25 नवंबर को काला फीता बांधकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराया। इसके बावजूद लंबित मांगों का निस्तारण ना होने पर, एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने शनिवार को पूरे जनपद में ताली और थाली बजाकर अपना विरोध दर्ज कराया।
     जिला अध्यक्ष राघवेंद्र शेखर सिंह ने बताया कि उनके नेतृत्व में संविदा कर्मचारियों द्वारा ताली और थाली बजाकर विरोध दर्ज कराया गया। यदि इसके बाद भी मांगे पूरी नहीं हुई तो 29 नवंबर को संख्या बल के साथ मिशन निदेशक कार्यालय लखनऊ का घेराव किया जायेगा। इसके उपरांत 30 नवंबर से प्रदेश के समस्त जिलों में अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ विभाग की समस्त प्रकार की सेवाओं को बंद किया जाना आंदोलन में शामिल है।  इस दौरान डॉ शाहबाज़,राधेश्याम यादव, हिमांशु कुमार सिंह, राजेश कुमार, संजय यादव,दुर्गा प्रसाद कनौजिया, बृजेश यादव,शिवम पांडेय,अनिल विश्वकर्मा, प्रतिभा विश्वकर्मा, रवि सिंह, मदन कुमार, उदय भान, विवेक कुमार सिंह, रोहित कुमार पांडेय,अफजाल अंसारी,अंकुश कुमार, गौरव गुप्ता ,अजीत सिंह यादव आदि लोग शामिल रहे।

Visits: 140

Leave a Reply