चोरी की योजना बनाते चार अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। नोनहरा थाना पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते समय चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
     पुलिस को यह सफलता क्षेत्र के बड़ौरा निर्माणाधीन पेट्रोल टंकी के पास मिली। बताया गया कि पुलिस टीम रोकथाम जुर्म देखभाल क्षेत्र, रात्रि गस्त करते हुए क्षेत्र के बड़ौरा मोड़ पर जंगीपुर जाने वाले रास्ते पर पहुंचे। वहां आने जाने वाले वाहनो की रोशनी में एक मोटरसाइकिल के करीब चार व्यक्ति खड़े होकर आपस में बात-चीत करते दिखाई दिये। पुलिस टीम छिपते छिपाते उन व्यक्तियों के करीब जा पहुची। वे चारो व्यक्ति पुलिस को जंगीपुर रोड पर भागे, परन्तु पुलिस टीम द्वारा घेर कर उन्हे पकड़ लिया गया।
     पकड़े गये व्यक्तियों में रामजी राजभर पुत्र राम दयाल राजभर निवासी अराजी इंगलिश थाना बिरनो, बिट्टू उर्फ इन्द्रजीत सिंह पुत्र योगेश सिंह निवासी रंजीतपुर थाना जंगीपुर, आशीष राजभर पुत्र छोटे लाल राजभर निवासी हंसराजपुर थाना शादियाबाद तथा दिवाकर यादव पुत्र रामधार यादव निवासी कादीपुर खुर्द थाना चौबेपुर वाराणसी रहे। जामा तलाशी में उनके पास से चोरी करने में उपयोग में आने वाले उपकरण में एक सरिया, एक रम्मा, एक पिलास, दो पेचकस बरामद हुआ। इसके साथ ही अभियुक्त रामजी राजभर के कब्जे से एक  चोरी की मोबाइल तथा एक तमंचा मय जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा अभियुक्त बिट्टू उर्फ इन्द्रजीत सिंह के कब्जे से एक तमंचा मय जिन्दा कारतूस .315 बोर  बरामद हुआ।
       गिरफ्तार अभियुक्त रामजी राजभर पर तीन,
अभियुक्त बिट्टू पर दो तथा आशीष राजभर पर दो
अपरादिक मुकदमें दर्ज हैं।
     गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष विष्णु प्रताप गौतम,उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह,मुख्य आरक्षी विनोद यादव व सुबरन यादव,कान्स्टेबल मनोज वर्मा, मनीष कुमार व आदर्श यादव मौजूद रहे।

Visits: 171

Leave a Reply