चोरी के मोटर व इंजन सहित पांच अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। भांवरकोल थाना पुलिस ने पम्पिगं सेट के चोरी के मोटर व इंजन सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
   पुलिस ने थाने पर दर्ज अभियोग से सम्बन्धित अज्ञात चोरों की सुरागरसी पतारसी व माल मुल्जिम में मामूर थे। उसी दरम्यान प्रातः लगभग साढ़े चार बजे ग्राम पखनपुरा से ग्राम कबीरपुर की तरफ एक मोटरसाइकिल के आने की रोशनी दिखाई दी।  पूर्वाचंल एक्सप्रेसवे फ्लाई ओवर के नीचे पुलिस  द्वारा टार्च की रोशनी देकर मोटर सइकिल रोकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल चालक ने पुलिस को मोटरसाइकिल की रोशनी में देखकर मोटरसाइकिल को पीछे मोड़ना चाहा। हड़बडाहट में  मोटरसाइकिल चालक सहित उस पर सवार अन्य दो व्यक्ति गिर पड़े जिन्हे पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति होने पर तीनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया गया।चालक ने अपना नाम इन्द्रजीत चौधरी पुत्र भृगुनाथ चौधरी ग्राम कबीरपुर कला थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर बताया जिसकी मोटर साईकिल की डिग्गी से 5 रिंच 16,18,20,24,26 इंच का व एक पाईप रिंच, पिलास व एक पुराना पेचकस बरामद हुआ। दूसरे ने अपना नाम शहबाज उर्फ लगडा पुत्र असलम उर्फ भोलू ग्राम पखनपुरा थाना भांवरकोल जिला गाजीपुर तथा तीसरे ने अपना नाम विकास चौधरी पुत्र रामअवतार चौधरी ग्राम कबीरपुर कला बताया। उक्त तीनों व्यक्तियों ने बताया कि हम लोग दिन में सिवान में घुमकर खेत में लगे पम्पींग सेट को देखते है तथा रात्रि में हमलोग मोटर साईकिल से जाकर इन्ही रिंचो की मदद से इंजन व उसके हेड को खोल लेते हैं कर जहाँ  चार पहिया वाहन पहुँचने की सम्भावना रहती है वहाँ पर हम लोग अपने साथी राजेश कुशवाहा पुत्र राम सिंह कुशवाहा ग्राम नोनहारा  नोनहरा जिला गाजीपुर को मैजिक लोडर गाड़ी के साथ बुला लेते हैं और उसके सहयोग से गाड़ी में इंजन व उसके पार्ट को लाद कर इरशाद खान उर्फ बाबू खान पुत्र जौवार खान ग्राम नोनहरा थाना थाना नोनहारा जिला गाजीपुर जिसकी नोनहरा थाने  के पास कबाड़ की दुकान है, को बेचते हैं। इससे पूर्व भी दो बार इंजन पार्ट वहाँ बेचे हैं। आज भी हम लोग यही पास के सिवान से एक इंजन व उसका पार्ट खोले हैं जो राजेश कुशवाहा की मैजिक लोडर गाडी मे लादे है जो आने वाला है। तभी पिकअप मैजिक लोडर न0 यूपी 65एचटी 9753 आ गई जिसे रोक कर देखा गया तो उसमे पीछे एक पम्पिंग सेट का बाडी व पार्ट रखा हुआ  था,चालक राजेश कुशवाहा पुत्र रामाशीष कुशवाहा ग्राम नोनहरा ने कड़ाई से पूछताछ पर बताया कि लालच में आकर इन्द्रजीत चौधरी, सहनवाज व विकास चौधरी के साथ मिलकर उनके द्वारा चुराये गये पम्पिंग सेट व उनके पुर्जो को इरशाद खांन उर्फ बाबू खांन कबाडी नोनहरा बेमना  पहुंचाते हैं तथा उससे प्राप्त पैसे को आपस में बराबर बांट लेते हैं।
    गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में  उपनिरीक्षक ओमकार तिवारी चौकी प्रभारी मच्छटी थाना भांवरकोल,आरक्षीगण राजेश कुमार सिंह व आकाश सिंह थाना भांवरकोल शामिल रहे।

Visits: 72

Leave a Reply