ताईक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण सहित तेरह पदक जीतकर खिलाड़ियों ने जनपद का नाम किया रोशन

गाजीपुर। मिर्जापुर जिले के विन्ध्य रेजिंडेंसी में आयोजित मंडल स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण सहित तेरह पदक जीतकर जिले के खिलाड़ियों ने जनपद का नाम रोशन किया है।
    तीन दिवसीय प्रतियोगिता में जिले के प्रतिभाशाली प्रतियोगियों ने छः स्वर्ण पदक, पांच रजत पदक तथा दो कांस्य पदक अपने नाम कर  जिले का नाम रोशन किया है।
      प्रतियोगिता से वापस आने पर जिला ताईक्वांडो संघ ने विजेता खिलाड़ियों का स्वागत कर उत्साहवर्धन किया।
    जिला ताईक्वांडो संघ के सचिव विपिन सिंह यादव ने बताया कि जनपद के उन्नीस प्रतिभागियों ने मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में जूनियर बालिका भारवर्ग में इलमा आफरीन, कैडेट बालिका में आदित्य तिवारी एवं कैडट बालक में दीपक वर्मा, आनंद राज यादव एवं सब जूनियर बालक में पीयूष यादव ने स्वर्ग पदक जीता तो सीनियर महिला भारवर्ग में नगमा परवीन एवं जूनियर बालिका भारवर्ग में प्रांजली सहाय, कैडेट बालक में उजाला गुप्ता, सब जूनियर बालक में आदित्य उपाध्याय, सिद्धार्थ पाल ने रजत पदक को अपने नाम किया। वहीं सीनियर महिला भारवर्ग में पूजा तिवारी तथा कैडेट बालक में सूरज बिन्द ने कांस्य पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है।
    इस अवसर पर जिला ताईक्वांडो संघ के अध्यक्ष अलाउद्दीन अंसारी, आशुतोष सिंह, कोच सत्यदेव पाण्डेय, मनोज कुमार, सुनील गुप्ता, अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

Visits: 42

Leave a Reply