पंडित दीनदयाद उपाध्याय जयन्ती पर विकास खण्डों में सम्पन्न हुआ गरीब कल्याण मेला

गाजीपुर। शासन के निर्देशानुसार शनिवार को पंडित दीनदयाद उपाध्याय की 105 वी जयन्ती के अवसर पर जनपद के समस्त विकास खण्डों में ‘‘गरीब कल्याण मेले का आयोेजन किया गया। जहां गरीबों के कल्याण हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विभागों जिसमें स्वास्थ्य विभाग, अग्रणी जिला प्रबन्धक, कृषि विभाग, जिला ग्राम्य विभाग अभिकरण, जिला पंचायती राज विभाग, आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, जिला दिव्यांगजन शक्तिकरण विभाग, श्रम विभाग एंव खादी ग्रामोद्योग विभागों द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन सामान्य को उपलब्ध कराई गई तथा योजनाओ का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया गया।
    इस अवसर पर जनपद के समस्त विकास खण्डो में जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें आमजन हेतु स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड वितरण तथा कोविड टीकाकरण की व्यवस्था की गयी। उक्त के अतिरिक्त मेले मे विभिन्न विभागो द्वारा सभी प्रकार के ऋण वितरण, कृषि संयत्रों का वितरण, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, शौचालय, स्वच्छ पेयजल तथा उज्ज्वला-टू योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन हेतु पात्र लाभार्थियों का चयन/वितरण किया गया। इस अवसर पर सभी ग्राम पंचायतो मे विशेष अभियान चलाते हुए साफ-सफाई, सेनेटाईजेशन का कार्य कराया गया तथा विधवा एवं वृद्धा पेंशन के लाभार्थियो को चयनित कर उन्हे लाभान्वित किये जाने की कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत पात्र परिवारों को राशन कार्ड तथा खाद्य समाग्री का वितरण, गरीब बालिकाओं के विवाह हेतु संचालित योजना में आवेदन पत्र रजिस्ट्रेशन किया गया तथा  धात्री महिलाओ व कुपोषित बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनमे  पोषाहार का वितरण किया गया। दिव्यांगजन शक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत करीब कल्याण मेला के अवसर पर विकास खण्ड सदर में 55 ट्राइसाइकिल एवं 20 बैशाखी, विकास खण्ड  देवकली 55 ट्राईसाइकिल एवं 36 बैशाखी, मनिहारी में 55 ट्राईसाइकिल एवं 20 बैशाखी तथा विकास खण्ड  कासिमाबाद में 55 ट्राईसाइकिल एंव 35 बैशाखी का वितरण विकास खण्ड परिसर में शिविर का आयोजन कर किया गया।

Views: 31

Leave a Reply