खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकानों से भरे सैम्पल

गाजीपुर। आगामी त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा  एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने अपने विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को लंका स्थित एक दुकान सहित सादात बाजार की दो दुकानों पर धावा बोला।
     विभागीय टीम ने उन दुकानों से तीन नमूना एकत्र किया। इस सम्बंध में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहित अधिकारी अजीत मिश्रा ने बताया कि खाद्य एवं पेय पदार्थों विशेष कर दूध, घी एवं खाद्य तेल में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत ही यह कारर्वाई की गयी है।
    उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में शहर के लंका स्थित एक दुकान से अमूल बटर का नमूना तो सादात बाजार स्थित एक दुकान से अमूल देशी घी और दूसरी दुकान से अमूल दूध का टेट्रा पैक सैम्पल के लिए एकत्रित किया गया। 
      टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवधेश कुमार, राजीव कुमार सिंह, एसपी यादव, श्रीराम यादव शामिल रहे। खाद्य पदार्थ की दुकानों पर अचानक हुई छापेमारी से व्यापारियों में दहशत फैल गई और इससे बचने के लिए अनेकों व्यवसायी अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो. गये।

Visits: 88

Leave a Reply