गांजे के साथ गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर पहुंचा सलाखों के पीछे

वाराणसी। पटना-डीडीयू रेल प्रखंड के डीडीयू जं के प्लेटफॉर्म संख्या 7/8 से गुरुवार की सुबह करीबन 8:10 बजे वाराणसी जिला के मंडुआडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर निवासी शातिर हिस्ट्रीशीटर फूलचंद पटेल को 4 किलो छः सौ ग्राम  अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।      जीआरपी को यह कामयाबी  अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज के दिशानिर्देश पर रेल अपराधियों के खिलाफ छेड़े गए मुहिम के अंतर्गत उस समय मिली जब जीआरपी डीडीयू जं के प्रभारी निरीक्षक राशिद अली, उपनिरीक्षक गिरजाशंकर यादव के नेतृत्व में रेल अपराधियों के धर पकड़ के लिए जीआरपी टीम प्लेटफॉर्म पर भ्रमणशील थी।उसी दरम्यान प्लेटफॉर्म संख्या 7/8 के फूट ओवरब्रिज के पास झोला लिए युवक पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया तो जीआरपी डीडीयू के हैडकांस्टेबल अभिषेक कुमार पांडेय, अतुल सिंह, कांस्टेबल रंगबहादुर गुप्ता ने दौड़ा कर धर दबोचा। जब युवक के झोले की तलाशी ली गई तो उसमें 4 किलो छः सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ।प्रभारी निरीक्षक राशिद अली के अनुसार पकड़ में आये हिस्ट्रीशीटर फूलचंद पटेल पर गैंगेस्टर एक्ट से लगायत संगीन आरोप में मंडुआडीह थाने के अलावा जीआरपी डीडीयू में भी रेल अपराध के मुकदमे दर्ज हैं।

Visits: 74

Leave a Reply