पीड़ा ! चार माह से अवरोधित है डायट कर्मचारियों का वेतन

गाजीपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता एवं कर्मचारिगण पिछले चार माह से वेतन भुगतान से वंचित हैं। वेतन न मिलने से संस्थान के प्रवक्ताओं एवं कर्मचारियों में तीव्र रोष व्याप्त है।    
      वेतन न मिलने से क्षुब्ध संस्थान के प्रवक्ता एवं कर्मचारियों ने शुक्रवार को उप शिक्षा निदेशक  सोमारु प्रधान के माध्यम से निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में डायट के प्रवक्ता एवं कर्मचारियों का वेतन नियमित करने एवं डायट को नानप्लान में सम्मिलित करने का मांग प्रमुख रही।
     डायट प्रवक्ता डॉ सर्वेश कुमार राय ने कहा कि यहां के कर्मचारिगण अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए वेतन पर ही आश्रित हैं। वेतन भुगतान न होने से डायट कर्मचारियों को दैनिक खर्च में मुश्किल हो रहा है। वहीं अधिकांश लोगों ने लोन ले रखा है, ईएमआई भरने में परेशानी हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर वेतन अविलंब भुगतान नहीं किया गया तो हमलोग कार्य वहिष्कार के लिए बाध्य होंगे।
      ज्ञापन सौंपने में डाॅ अनामिका,अभय चन्द्रा, शिवकुमार पाण्डेय, डॉ अर्चना सिंह, डॉ शाजिया रसीदी, अनामिका सिंह, हरिओम प्रताप यादव, आलोक तिवारी,सुमन तिवारी, राजवंत सिंह, राकेश यादव, आलोक कुमार, ब्रृजेश कुमार, डॉ मंजर कमाल, डॉ गौरव जायसवाल, मुकेश, कृपाशंकर द्विवेदी, गोविंद इत्यादि सम्मिलित रहे।

Visits: 126

Leave a Reply