डीएम, एसपी ने बाढ़पीड़ितों को बांटा खाद्यान्न

गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय दीनापुर नंबर एक,शिक्षा क्षेत्र करंडा में, करंडा थाना क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को खाद्यान्न वितरित किया गया।
    बताते चलें कि विद्यालय में बाढ़ विस्थापित शरणार्थियों को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में भोजन कराया गया। अधिकारी द्वय ने विद्यालय में उपस्थित 10 परिवारो को स्वयं अपने हाथो से राहत समाग्री वितरण किया। बताया गया कि अभी तक इस विद्यालय में लगभग 550 परिवारेां को राहत समाग्री का वितरण किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने वहां पकाये जा रहे भोजन का गुणवत्ता को भी चेक किया जो वहां बाढ़ प्रभावित लोगो मे दिये जा रहे थे। अधिकारी द्वय द्वारा शरणार्थियों से उनकी समस्याएं तथा उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई तथा उनके लिए पर्याप्त भोजन,दवा, पानी व पशुओं के लिए चारा इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारी से शरणालय स्थल पर दवाओ तथा पशुओ को दिये जाने वाले चारा, पानी की उपलब्धता की जानकारी ली। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर अनिरूद्ध प्रताप सिंह, तहसीलदार मुकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष करण्डा, ग्राम प्रधान एंव सम्बन्धित लेखपाल उपस्थित रहे।

Visits: 33

Leave a Reply