थाना दिवस पर डीएम, एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, मातहदों को दिये कारर्वाई के निर्देश

गाजीपुर। द्वितीय शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी एम.पी.सिंह व पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह द्वारा थाना करंडा व थाना नंदगंज पर आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुनी। फरीयादियों की समस्या सुनकर उन्होंने उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
     थाना दिवस पर थाना करण्डा  में 11 तथा  थाना नन्दगंज  में 15  फरियादियों ने अपनी-अपनी शिकायतो को लिखित रूप में दिया। जिसमें थाना नन्दगंज में एक शिकायत पत्र का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा तत्काल किया गया शेष शिकायतो को जल्द से जल्द निस्तारण हेतु सम्बधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
        जिलाधिकारी ने निर्देश दिया भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भू माफियाओ के विरूद्ध एन्टी भू-माफिया एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए कड़ी कार्यवाही की जायें और गरीबो के पट्टे आदि की भूमि पर बार-बार कब्जा करने वालो के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की जाये। उन्होने निर्देश दिया कि लेखपाल एवं हल्का सिपाही आपसी सामन्जस्य स्थापित करते हुए एक-दूसरे का मोबाइल नम्बर अपने पास रखे तथा टीम बनाकर प्राप्त शिकायतो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निस्तारण करें। उन्होने सख्त निर्देश दिया कि शिकायतो का निर्धारित समय में निस्तारण न किये जाने पर सम्बन्धित लेखपाल एंव सिपाही पर अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
      वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना करंडा व थाना नंदगंज का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान कप्तान द्वारा महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना तथा थाने पर हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में अपराध रजिस्टर एंव असलहा रजिस्टर  का अवलोकन करते हुए अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा अपराधिक तत्व के व्यक्तियो चिन्हित करते हुए असलहा लाईसेंस निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट लगाने का निर्देश दिया गया।
       इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर अनिरूद्ध प्रताप सिंह,, तहसीलदार सैदपुर, सम्बन्धित थानाध्यक्ष, लेखपाल एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Visits: 49

Leave a Reply