रोजगार पाकर खिले युवाओं के चेहरे

वाराणसी। कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस द्वारा संचालित डॉ० विजय इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी डीवीआइईटी पालिटेक्निक कैथी, वाराणसी के सौजन्य से गुरुवार को ओपन पूल कैम्पस ड्राइव (कैम्पस सेलेक्शन) में पंजीकृत 527 में से 376 युवाओं का चयन देश की प्रतिष्ठित कम्पनियों ने विभिन्न पदों पर किया गया। कम्पनियों के एचआर द्वारा ऑफर लेटर पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे। कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस के चेयरमैन एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार यादव की   जनकल्याणकारी कार्य के लिए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने डीवीआइईटी पॉलिटेक्निक, कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की भूरि भूरि प्रशंसा की।
      कृष्ण सुदामा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन ने पूल केंपस प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित सभी छात्र- छात्राओं को बधाई देते हुए पूरी मेहनत और लगन से कार्य करने की नसीहत दी। कोरोना काल में युवाओं को नौकरी दिलाने की संस्थान की नेक पहल की हर किसी ने सराहना किया।
    बजाज मैन्युफैक्चरिंग, हिमटेक, आईएसएस प्राइवेट लिमिटेड, एमटी आटोक्रॉफ्ट, इम्ब्राड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को हिमांचल और लुधियाना में 06 और 09 अगस्त को उपस्थित होकर ज्वाइन करना होगा। इस दौरान एचआर अश्वनी कुमार, अजय कुमार, इंजी. नरेंद्र यादव, अनुज यादव,मुकेश कुमार, रणधीर  यादव, संदीप यादव, सतीश ,पंकज ,विश्वजीत यादव आदि उपस्थित रहे।

Views: 62

Leave a Reply