शत-प्रतिशत हो मोहल्ला कक्षा का संचालन –  सोमारू प्रधान      

 गाजीपुर। प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर गाजीपुर के निर्देशन में जुलाई माह की समीक्षा बैठक का आयोजन डायट सभागार में सम्पन्न हुआ।
         बैठक में हरिओम यादव द्वारा बैठक के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। डायट की वरिष्ठ प्रवक्ता सुश्री अनामिका ने ई पाठशाला के पंचम चरण पर प्रकाश डाला। उन्होंने आगामी बैठकों से पूर्व समस्त सूचनाएं संकलित पर डायट को पूर्व में भेजने के लिए निर्देशित किया। डायट प्राचार्य सोमारु प्रधान ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशत मोहल्ला कक्षाएं चलाई जाए एवं प्रेरणा साथी को अभिप्रेरित करते हुए उनका भी योगदान लिया जाये। अगले माह से होने वाले मासिक बैठक में सभी ब्लॉक से अपने उपलब्धियों की पीपीटी तैयार करके लाए और उनके प्रदर्शन के आधार पर समीक्षा किया जायेगा। मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला के पंचम चरण के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की ई मेंटरिंग के संबंध में कार्य योजना पूर्व में तैयार कर ली जाय और उसे डायट पर हर हाल में माह के प्रारंभ में जमा कर दिया जाए। बैठक में ऐजेन्डा का बिंदुवार समीक्षा डायट प्रवक्ता डॉ सर्वेश कुमार राय के द्वारा किया गया। प्रेरणा सारथी शिवचन्द चौहान द्वारा संकुल बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। बैठक  को खंड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह एवं प्रभारी बीएसए अविनाश राय द्वारा भी संबोधित किया गया। बैठक धन्यवाद ज्ञापन डॉ मंजर कमल द्वारा किया गया।
बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव, राजेश सिंह डायट प्रवक्ता शिव कुमार पांडेय,निधी सोनकर, डॉ शाजिया रसीदी, आलोक तिवारी, सुमन तिवारी, राजवंत सिंह, राकेश यादव, बृजेश कुमार, आलोक कुमार,एस आर जी प्रीति सिंह, अभिषेक कुमार, ए आर पी अरुण कुमार राय, नीरज, अरुण पांडेय,प्रीतम, संतकुमार गुप्ता, डायट मेंटर, एसआरजी,ए आर पी एवं प्रेरणा सारथी उपस्थित रहे।

Views: 2570

Leave a Reply