महामंडलेश्वर बालकृष्ण यति का निर्वाण दिवस कल

गाजीपुर। प्रसिद्ध सिद्धपीठ हथियाराम मठ के 25वें ब्रम्हलीन महंत महामंडलेश्वर पवहारी स्वामी बालकृष्ण यति महाराज का 8वां निर्वाण दिवस 28 जुलाई बुधवार को मनाया जायेगा।

उक्त अवसर पर सिद्धपीठ के 26वें महंत महामंडलेश्वर स्वामी श्री भवानी नन्दन यति महाराज वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अपने गुरु महाराज की समाधि पर पूजन अर्चन करेंगे। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आरती-पूजन व प्रसाद वितरण तथा श्रद्धांजलि समारोह एवं संत विद्वानों के आशीर्वचन होगा।
स्वामी भवानी नन्दन यति ने बताया कि परम पूज्यगुरुदेव ब्रम्हलीन महामंडलेश्वर पवाहारी स्वामी बालकृष्ण यति महाराज ने सावन कृष्ण पंचमी 27 जुलाई 2013 को वाराणसी के जागेश्वर आश्रम में शरीर त्याग दिया था। वह 700 वर्ष से अधिक प्राचीन सिद्ध महात्माओ की तपस्थली सिद्धपीठ हथियाराम मठ के 25वें परमाचार्य थे। उनका जन्म हिमालय के कूर्माचल भूमि पर स्थित अल्मोड़ा के जोशी गाँव में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा अल्मोड़ा, उज्जैन, मिर्जापुर एवं वाराणसी में हुई। संपूर्णानंद संस्कृति महाविद्यालय वाराणसी ने उनको ‘वेदान्ताचार्य’ की उपाधि से विभूषित किया था। ब्रम्हचर्य अवस्था से ही स्वामी बालकृष्ण यति महाराज ने संन्यास लेकर नर्मदा तट पर एवं हिमालय में साधना की अट्ठाईस वर्षो तक आपने फलाहार लेकर साधना तपस्या की। बाल्यकाल से ही अलौकिक प्रतिभा के धनी स्वामी बालकृष्ण यति ने कठिन साधना, हठयोग, समाधि तथा तपस्या से अध्यात्म जगत में महत्वपूर्ण स्थान बनाया। हरिद्वार के ज्वालापुर में शंकर आश्रम, इंदौर में विश्वनाथ धाम, हल्द्वानी में महालक्ष्मी अष्टादास का विख्यात मंदिर, वाराणसी , बलिया, मऊ के साथ ही हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, बिहार आदि प्रांतों व विदेशों में बड़ी संख्या में शिष्य हैं। धर्माध संदेश को लेकर उन्होंने कई बार विदेश दौरा भी किया था। नवरात्रि महोत्सव, शिवरात्रि महोत्सव तथा चातुर्मास महायज्ञ आदि को वह काफी महत्व देते थे। इस पीठ पर आसीन होने वाले संत यति सन्यासी कहे जाते हैं। इस गद्दी की परंपरा दत्तात्रेय, शुकदेव तथा शंकराचार्य से प्रारंभ होती है। मठ का प्रमाण सामान्य जनश्रुति, प्राचीन हस्तलिपि, लिखित पुस्तक तथा भारतीय इतिहास में मिलता है। श्रीसिंह श्याम यति से इस पीठ की संत परंपरा प्रारंभ हुई थी। उन्होंने धर्म प्रचार के साथ अनेक शिक्षण संस्थाए भी संचालित किया था, जो आज पुष्पित पल्लवित होकर जनकल्याण में सहायक साबित सिद्ध हो रहा है।

Visits: 131

Leave a Reply