बारिश में भीगा खाद्यान्न अब सुधारेगा गांवों के बच्चों की सेहत

गाजीपुर। जखनियां ब्लाक में स्थित बाल विकास परियोजना के गोदाम में 90 ग्राम पंचायतों के लिए रखी गई खाद्य सामग्री,दो दिन पूर्व हुई तेज आंधी और बारिश में भीग कर खराब होने के कगार पर पहुंच गई।
   बाल विकास पुष्टाहार परियोजना के कर्मचारियों ने बारिश के बाद दाल और तेल को बाहर निकाल कर धूप से सुखाया और आनन-फानन में समूह की महिलाओं को बुलाकर उनके गांवों में भेजी जा रही है।
     सबसे अहम बात है कि सीडीपीओ कार्यालय और गोदाम पूरी तरह से जर्जर अवस्था में है। उसमें रहने वाले कर्मचारी भी भयभीत रहते हैं। भवन व छत की दीवारों पर दरारें पड़ चुकी है और कभी भी भयंकर हादसा हो सकता है।
   इस सिलसिले में सीडीपीओ धनेश्वर कुमार ने बताया कि जर्जर भवन की जानकारी से कार्यक्रम अधिकारी को अवगत कराया जा चुका है। जर्जर भवन के कारण ही, बारिश की वजह से दाल भीग गई थी जिसको हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसकी भी सूचना उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कारर्वाई नहीं की गयी है।

रिपोर्ट – संजय चौबे

Visits: 159

Leave a Reply