सादात क्षेत्र के चार बीडीसी व 623 ग्राम सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

गाजीपुर। सादात ब्लाक के 107 बीडीसी पदों के सापेक्ष जमा कुल 542 में से एक पर्चा रद्द होने के बाद विधिमान्य 541 में से 61 ने अपना नाम वापस लिया है। जबकि 4 बीडीसी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। इनमें वार्ड 14 रायपुर से केवली देवी, वार्ड 45 मिर्जापुर पंचम से उषा सोनकर, वार्ड 83 खजुरा से निशा और वार्ड 90 सरदपुर से लक्ष्मण शामिल हैं। मिर्जापुर से निर्विरोध निर्वाचित अनिल सोनकर की पत्नी उषा सोनकर को प्रमुख पद का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है। इस प्रकार 476 प्रत्याशी रह गए है। वहीं ब्लाक के 88 ग्राम पंचायतों में नामांकन करने वाले 826 में से 823 विधिमान्य उम्मीदवारों में से 262 प्रत्यशियों द्वारा अपना नाम वापस लेने के बाद अब कुल 561 उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं।
वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के 1103 पदों के लिए 1097 पर्चा भरे गये जिसमें से 30 का पर्चा रद्द होने के विधिमान्य 1067 में से जहां 23 ने नाम वापस ले लिया वहीं 623 ग्राम सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। ऐसे में इस पद हेतु 421 उम्मीदवार चुनावी मैदान में भाग्य आजमाईश कर रहे हैं।

Views: 43

Leave a Reply