महाराज श्री की चरणरज से धन्य हुआ नवस्थापित डा. लालपैथ लैब का संग्रहण केन्द्र

अति प्राचीन ठाकुरद्वारा (राधा कृष्ण मंदिर) को प्रदान किया जायेगा भव्य और दिव्य स्वरूप

गाजीपुर। सादात नगर क्षेत्र में नवस्थापित डा. लालपैथ लैब (कलेक्शन सेंटर) का भव्य उद्घाटन सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधिपति महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति महाराज द्वारा मंगलवार को किया गया।
अपने उद्बोधन में महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति ने सादात क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिए इस सेंटर को काफी उपयोगी और लाभकारी बताते हुए कहा कि इस केन्द्र के संचालित होने से जनसामान्य को अपनी चिकित्सकीय जांच कराने में सहुलियत होगी। उन्होंने इस केन्द्र के उत्तरोत्तर विकास और पुष्पित पल्लवित होने की कामना करते हुए संचालक संतोष कुमार शर्मा, उनके परिजनों व सहयोगियों को आशीर्वाद दिया।
इससे पूर्व महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति महाराज ठाकुरद्वारा (राधा कृष्ण मंदिर) पहुंचकर पूजन-अर्चन किया। इसके उपरांत महाराज श्री ने अति प्राचीन ठाकुरद्वारा (राधा कृष्ण मंदिर) का जीर्णोद्धार कराकर इसे भव्य और दिव्य रूप प्रदान करने हेतु वहां पर उपस्थित नगर के संभ्रांतजनों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि नगरवासियों और गणमान्यजनों के सहयोग तथा स्वयं की मदद से इस मंदिर का सौंदर्यीकरण से लेकर इसे दिव्यता प्रदान करने का कार्य कराया जायेगा। इस दौरान टेरिटरी मैनेजर धीरज, डा. जेपी शर्मा, योगेश्वर प्रसाद, शिवानन्द सिंह मुन्ना, संतोष यादव, राजनाथ यादव, डा. गोपाल यादव, अंजनी जायसवाल, अरविन्द गुप्ता, मनोज शर्मा, प्रभुनाथ दूबे, लौटू प्रजापति, अमिता दूबे, अलका शर्मा, अनिता शर्मा, साधना जायसवाल, रक्षिका, रिनी, अनिका, ओम शर्मा, कमल किशोर, प्रद्युम्न राय, दिलीप, निशांत, सुरेन्द्र सहित काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन लैब संचालक संतोष कुमार शर्मा ने किया।

Visits: 141

Leave a Reply