प्रतियोगिता से मिलती है आगे बढ़ने की प्रेरणा

अन्तरजनपदीय पुलिस एथलेटिक्स जोन प्रतियोगिता

गाजीपुर। पुलिस लाइन के मैदान पर आयोजित २४वीं अन्तर्जनपदीय एथलेटिक्स जोन प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलन कर किया। कप्तान ने खिलाड़ियों एवं कोच से परिचय प्राप्त करने के बाद पुलिस खिलाड़ियों को शपथ दिलायी।

उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। हार से निराश होने की बजाय यह निश्चय करना चाहिए कि और परिश्रम कर आगे के खेल में जीत प्राप्त करेगें। उन्होंने कहा कि खेल के शारीरिक विकास के साथ भाईचारा बढ़ता है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन दौड़ प्रतियोगिता हुई, जिसमें १००मी. दौड़ में गाजीपुर के सिपाही दीपक आदिवासी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में मऊ, बलिया, जौनपुर, चंदौली, आजमगढ़ व गाजीपुर की पुलिस टीमों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल झा, क्षेत्राधिकारी सदर ओजस्वी चावला, पीटीआई अरूण यादव सहित पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Visits: 33

Leave a Reply