पुलिस पर फायर झोंक भागते समय तीन अपराधी गिरफ्तार

गाजीपुर। लूटेरों की सुरागरसी में लगी सादात थाना पुलिस ने स्वाट टीम के सहयोग से क्षेत्र के डढ़वल
पोखरे के समीप से तीन बदमाशों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे पुलिस पर फायर कर भागते समय बाइक से गिर पड़े।
बताते चलें कि शुक्रवार की रात सादात नगर के सर्राफा व्यवसायी पर गोली चलाकर बाइक सवार लूटेरों ने उसका बैग लूटा था। उसके सन्दर्भ में थाने में अज्ञात लूटेरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।
उसी लूट की घटना के पर्दाफाश में लगी सादात पुलिस अभियुक्तों व लूट के रूपये की सुरागरसी पतारसी में लगी थी। उसी दौरान मजुई चट्टी पर स्वाट टीम प्रभारी भी मय टीम पहुंच गये। वहाँ पर पुलिस टीम उस घटना की चर्चा कर ही रहे थे कि मुखबिर से ग्राम डढ़वल में कुछ अपराधियों के मौजूदगी की जानकारी दी। इस सूचना पर पुलिस टीम जब डढ़वल पोखरे के पास ही पहुँचे थे कि उसी समय दो मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस को लक्ष्य कर फायर कर अपनी मोटर साइकिलो घुमाकर भागे। जिस पर पल्सर मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति मोटर साइकिल फिसलने से लड़खड़ाकर सड़क पर ही गिर पड़े जबकि अपाची पर सवार दो अभियुक्त फायर करते हुए गाँव के तरफ भाग निकले।
पुलिस ने मोटरसाइकिल से फिसल कर गिरे तीनों लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। उनकी जामा तलाशी में अभियुक्त ऋषि राजभर पुत्र राम सकल राजभर निवासी ग्राम डढ़वल थाना सादात गाजीपुर के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर व तीन जिन्दा कारतूस व फायर शुदा चार खोखा कारतूस व दूसरे अभियुक्त अंगद राजभर पुत्र बालचन्द्र राजभर निवासी ग्राम कटयां थाना सादात गाजीपुर के कब्जे से एक देशी कट्टा 315 बोर व एक मिस कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। तीसरे अभियुक्त बाइक चालक राज राजभर पुत्र स्व. सिकन्दर राजभर निवासी ग्राम रूद्रपुर सरदरपुर थाना सादात गाजीपुर से लाल रंग की पल्सर मोटर साइकिल नं० यूपी 61डब्ल्यू 1551 मौके से बरामद हुई।
दूसरी अपाचे बाइक से शशि राजभर पुत्र रामसकल राजभर निवासी ग्राम डढ़वल थाना सादात जनपद गाजीपुर व राजू राजभर पुत्र ओमप्रकाश राजभर निवासी ग्राम डढ़वल थाना सादात गाजीपुर गाँव के गली व अन्धेरे का लाभ उठाकर भाग निकले।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान न्यायालय पेश किया जहां से उन्हें जेल भेंज दिया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में निरीक्षक विनित राय प्रभारी स्वाट टीम/सर्विलांस सेल गाजीपुर थानाध्यक्ष सादात दिव्य प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक महेन्द्र कुमार यादव, मुख्य आरक्षी रामराज, जिलाजीत वर्मा, महेन्द्र कुमार यादव,सतीश कुमार, शिवकुमार पाल थाना सादात गाजीपुर तथा मुख्य आरक्षीगण रामभवन, प्रेमशंकर सिंह, रामप्रताप सिंह, विनय यादव, अमित सिंह, भाईलाल सोनकर और कान्स्टेबल राणाप्रताप सिंह व विकास श्रीवास्तव स्वाट टीम सर्विलांस सेल गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 90

Leave a Reply