साहित्य चेतना समाज की विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता का आयोजन

गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में आयोजित होने वाली निबन्ध, चित्रकला एवं विचार- अभिव्यक्ति प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु आवेदन-पत्र 15 फरवरी तक जमा किये जा सकते हैं।
संगठन सचिव/प्रतियोगिता प्रभारी प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि तीन वर्गों में आयोजित होने वाली इन प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को अप्रैल 2021 में आयोजित संस्था के 36वें वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं गाज़ीपुर गौरव सम्मान समारोह में स्मृति-चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि निबन्ध प्रतियोगिता हेतु मध्यम वर्ग के लिए ‘वैश्विक महामारी कोरोना’, ज्येष्ठ वर्ग के लिए ‘योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा’ एवं वरिष्ठ वर्ग के लिए ‘कृषि कानून’ शीर्षक निर्धारित किया गया है। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता के लिए मध्यम वर्ग हेतु ‘हारेगा कोरोना-जीतेगा भारत’,ज्येष्ठ वर्ग हेतु ‘कोरोना योद्धाओं का समर्पण एवं वरिष्ठ वर्ग हेतु ‘मेरा संकल्प-मेरी सुरक्षा’ विषय निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता (हिन्दी माध्यम) हेतु मध्यम वर्ग के लिए ‘कोरोना काल में आम आदमी की स्थिति’,ज्येष्ठ वर्ग के लिए ‘कोरोना-एक वैश्विक महामारी’ एवं वरिष्ठ वर्ग के लिए ‘वैश्विक महामारी में आत्मनिर्भरता का अवसर’ विषय निर्धारित किया गया है। अंग्रेजी माध्यम के लिए मध्यम वर्ग हेतु ‘वर्तमान काल में आॅनलाइन शिक्षा’ ज्येष्ठ वर्ग हेतु ‘वैश्विक महामारी और कोरोना योद्धा’ एवं वरिष्ठ वर्ग हेतु ‘कोरोना काल और अर्थ व्यवस्था’ विषय तय किया गया है।
प्रतियोगिताएं फरवरी/मार्च माह में आयोजित की जायेगी। इच्छुक विद्यार्थी अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य या संस्था द्वारा निर्धारित केन्द्रों से आवेदन-पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

Views: 80

Leave a Reply