मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश 31 दिसम्बर तक

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर निर्धारित है।
अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डॉ शिव कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान कोरोना काल में ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा के प्रति कामकाजी एवं नियमित शिक्षार्थियों की बढ़ती रुचि एवं स्नातक – स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा एवं परिणाम विलंब से जारी होने को देखते हुए स्नातक-स्नातकोत्तर, डिप्लोमा – पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिला लेने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 दिसम्बर 2020 तक कर दिया गया हैं।
यह शैक्षिक सत्र 2020- 21 में स्नातक/ परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश का अंतिम अवसर हैं। इससे विद्यार्थी अपना एक शैक्षिक सत्र बचा सकेंगे क्योकि राजभवन द्वारा उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति को जारी नवीनतम पत्र के अनुसार प्रदेश का कोई भी विश्वविद्यालय प्राइवेट विद्यार्थी के रूप में प्रवेश नहीं लेगा। प्राइवेट विद्यार्थी के रूप में प्रवेश लेने से शैक्षिक गुणवत्ता प्रभावित होती है क्योंकि इसमें कोई असाइनमेंट कार्य नहीं होता है । जबकि मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा सप्ताहिक परामर्श कक्षाओं के साथ-साथ, असाइनमेंट कार्य, प्रायोगिक कार्य के साथ ही अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है।
इसी प्रकार मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा आगामी जनवरी सत्र में स्नातक /परास्नातक डिग्री कोर्सो में कोई प्रवेश नहीं होगा। शिक्षार्थी जनवरी सत्र में केवल डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र कार्यक्रमों में ही प्रवेश ले सकेंगे।.प्रवेश के इच्छुक शिक्षार्थी मुक्त विश्वविद्यालय के महाविद्यालय अध्ययन केंद्र के समन्वयक से संपर्क कर प्रवेश ले सकते हैं।
महाविद्यालयों में नियमित प्रवेश से वंचित छात्र एवं छात्राएं तथा सरकारी एवं गैर सरकारी रूप से कार्यरत व्यक्ति गृह विज्ञान, भूगोल, समाजशास्त्र, उर्दू, पत्रकारिता, शिक्षा शास्त्र, समाज कार्य, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, अंग्रेजी, आदि विषयों से बी ए/एम ए कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 15 से अधिक विषयों जैसे संस्कृत, राजनीतिक विज्ञान, भूगोल, आदि से एकल विषय की अध्ययन की सुविधा भी उपलब्ध है। विवि के इस फैसले से दाखिला लेने वाले शिक्षार्थियों को राहत मिल गई है।

Visits: 38

Leave a Reply