नसबन्दी के बाद पेट दर्द से महिला की मौत पर भड़के परिजन, चिकित्सक पर की कारर्वाई की मांग

गाजीपुर। नसबंदी के बाद महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर अपने गुस्से का इजहार किया। इसमें भीम आर्मी पार्टी के लोग भी आ धमके और जम कर प्रदर्शन किया।
आक्रोशित परिजनों ने ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने व पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की मांग पर अड़े रहे। यह घटना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनिहारी के पास बुधवार की शाम घटी। बताया गया कि क्षेत्र के रंजीतपुर निवासी निवासी रामचंद्र राम की 30 वर्षीय पुत्री पूनम देवी की शादी भदोही जिले के दरवासी थाना क्षेत्र के कोईरौना में छविनाथ के साथ हुई थी। गत शुक्रवार को मनिहारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित नसबन्दी शिविर में वह अपनी मां तथा भाभी के साथ पहुंची जहां नसबंदी का ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद वह अपने मायके आ गयी थी । वहीं बुधवार को पूनम के पेट में ऑपरेशन वाले स्थान पर दर्द होने लगा। दर्द जब असह्य होने लगा तो परिजन व आसपड़ोस के लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी ले जाने की तैयारी में थे कि उसी दरमियान पूनम की मौत हो गई। परिजन तथा ग्रामीणजन पूनम के शव के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनिहारी आ धमके और शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। वे लोग चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने तथा मृतका के परिजनों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की मांग पर अड़ गये। मौके पर पहुंची शादियाबाद थाना पुलिस तथा हंसराजपुर चौकी पुलिस द्वारा लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से शव हटाकर आवागमन चालू कराया गया। बाद में उप जिलाधिकारी जखनियां सूरज यादव मौके पर पहुंचे और मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। उप जिलाधिकारी तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारीडा.डी पी सिन्हा ने मृतका के परिजनों को ₹500000 की आर्थिक मदद दिलवाने में कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Visits: 168

Leave a Reply