कोरोना ! 247 संक्रमितों का इलाज जारी, मृतकों की संख्या हुई 62

गाजीपुर। जिले में कल रविवार को 19 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4259 तक जा पहुंची है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले के 140508 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए जा चुके हैं, जिसमें से अब तक 140278 मरीजों के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 136019 लोगों के परिणाम निगेटिव आए हैं जबकि अब तक 4259 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जबकि अभी 309 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
कल शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 19 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले के संक्रमित 4259 मरीजों में से अब तक कुल 1616 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 247 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है, जबकि जिले में संक्रमित मृतकों की संख्या कल एक बढ़त के साथ 62 पहुंच गयी है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार के अनुसार, जारी रिपोर्ट के अनुसार, वुद्धम शरणम विद्यालय में 19,होम क्वॉरेंटाइन में 147, वाराणसी में 33,जिला अस्पताल में 09 और अन्य जनपदों में 20 मरीज भर्ती हैं।
कल नए पाये गये मरीजों में तुलसीपुर तथा हुसनपुर मुर्था में दो-दो और तिलाड़ी,महिपालपुर, बुढ़ानपुर, सुकहा, मलिकपूर,असवार, तेजपुरा,अड़िला शादियाबाद, गोड़उर, बहुरा गोरी, सैदपुर, भदौरा, सोनबरसा, देवल तथा नन्दगंज में एक-एक मरीज पाए गए हैं।

इसी प्रकार # उत्तर प्रदेश में …….
कुल संक्रमित – 4,55,146(24 घंटे में 2,486)
एक्टिव मरीज – 32,896
रिकवर – 4,15,592(24 घंटे में 3,981)
मृत्यु – 6,658(24 घंटे में 29)

# देश में -…………
कुल संक्रमित 75,47,762(24 घंटे में 55,035)
एक्टिव मरीज – 7,72,970
रिकवर – 66,58,937(24 घंटे में 64,538)
मृत्यु – 1,14,629(24 घंटे में 564)

# विश्व में -………
कुल संक्रमित – 39.8 M
रिकवर – 27.4 M
मृत्यु – 1.11 M

Visits: 82

Leave a Reply