सात नये क्षेत्र बने हाटस्पाट

गाजीपुर। जिलाधिकारी एम.पी सिंह ने कोविड-19 कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से प्रभावित व संक्रमित ग्रामों तथा वार्डो में नये कोरोना पाजिटिव केस प्राप्त होने के कारण सात ग्रामों व वार्डो के सम्पूर्ण क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट एरिया/हॉटस्पाट घोषित किया है।
इस क्रम में ग्राम चिलार थाना नन्दगंज विकास खण्ड देवकली, ग्राम दौलतपुर थाना विकास खण्ड व तहसील सैदपुर, ग्राम लौवाडीह, थाना व विकास
खण्ड भावरकोल, मुहम्मदाबाद, एस0बी0आई0 मुहम्मदाबाद थाना व तहसील मुहम्मदाबाद, ग्राम कुचौरा थाना व विकास खण्ड करण्डा सदर, ग्राम मीरनपुर सक्का थाना कोतवाली विकास खण्ड सदर एवं ग्राम रायपुर बोगना थाना व विकास खण्ड बिरनो को कन्टेनमेन्ट एरिया/हॉटस्पाट के रूप
में घोषित किया गया है। उन्होने कन्टेनमेन्ट एरिया/हाट स्पाट क्षेत्रो में आने जाने से रोक लगाते हुए घारा 144 का पूर्णरूपेण अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा सम्बन्धित क्षेत्र में सेनेटाईजशेन, साफ-सफाई,
चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ ही होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों
की तैनाती की गयी है। जन सामान्य को उपलब्ध कराये जाने वाली आवश्यक वस्तुओं, दवाओं तथा साफ-सफाई एवं सुरक्षा आदि में लगे
अधिकारियों/कर्मचारियों के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति का आवगमन पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा। स्वच्छता कर्मी एवं सुरक्षा में लगे व्यक्ति/कर्मी भी
सक्षम स्तर द्वारा निर्गत आदेश के माध्यम से ही प्रवेश/आवागमन करेगे।

Visits: 75

Leave a Reply