कोरोना ने लेखपाल की छीन ली जिन्दगी

गाजीपुर। जमानियां तहसील में निवास करने वाले पचास वर्षीय लेखपाल सुरेंद्र कुमार पुत्र जोखुराम का कल कोरोना के इलाज के दौरान वाराणसी में निधन हो गया। वे आजमगढ़ जिले के मोईनुद्दीनपुर, शेखपुरा के निवासी थे।
उनके पुत्र संदीप भारती ने बताया कि गत तीन सितंबर को उनको तेज बुखार हुआ तो उन्होंने वहीं स्धानीय डॉक्टर से दवा ले ली तो उन्हें आराम मिला पर रात में उन्हें बुखार रहने लगा। इसके बाद 12 सितम्बर को उन्हें खांसी के साथ सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी। परिवार वाले उन्हें वाराणसी के एक निजी चिकित्सालय ले गए। जहाँ उनके छाती के एक्सरे में फेफड़े का संक्रमण पाया गया। उन्हें वहां कोरोना जांच की सलाह दी गयी। एपेक्स हॉस्पिटल में उनका एंटीजन से कोविद 19 की जांच की गयी जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाये गए। उसके बाद 13 सितम्बर को उन्हें बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। जहाँ उन्हें आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। 15 सितम्बर को उनकी हालत खराब होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया परन्तु उनकी हालत में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ और कल करीब 10 बजे उनका देहांत हो गया।

Visits: 55

Leave a Reply