कोरोना अपडेट ! 27 संक्रमितों संग संख्या हुई 3486

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में गुरुवार को 27 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 3486 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 27 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि संक्रमित 3486 मरीजो में से आज 3 लोगों के डिस्चार्ज होने के साथ कुल 1439 लोग स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं। वर्तमान में 358 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। जबकि अब तक मृतकों की संख्या 37 हो चुकी है।
डा. प्रगति कुमार के अनुसार, जारी रिपोर्ट के अनुसार,शम्मे गौसिया अस्पताल में 37 मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 231, वाराणसी में 30,जिला अस्पताल में 4,वुद्धम शरणम् विद्यालय में 16 और अन्य जनपदों में 8 मरीज भर्ती हैं। वहीं 32 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी रही।
नए पाये गये मरीजों में अस्थायी जेल में छह तथा गाजीपुर,हरदिया, मीरपुर तिरवाह, डढवल तथा स्टेट बैंक जंगीपुर में दो-दो मरीज पाये गये हैं तो वहीं
फरिदहा खानपुर, मौजपुर,बैजू नगर सैदपुर, शेखर नगर रौजा, नायकडीह सोनियापार, नवकापुरा लंका, लहना, मठिया रुहीपुर,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोड़उर, हरिबल्लमपुर तथा गहमर में एक-एक मरीज पाए गए हैं।

# उत्तर प्रदेश में …….
कुल संक्रमित – 3,36,294(24 घंटे में 6,029)
एक्टिव मरीज – 68,235
रिकवर – 2,63,288(24 घंटे में 4,715)
मृत्यु – 4,771(24 घंटे में 81)

# देश में –
कुल संक्रमित -52,12,686(24 घंटे में 96,792)
एक्टिव मरीज – 10,17,717
रिकवर – 41,09,828(24 घंटे में 87,778)
मृत्यु – 84,404(24 घंटे में 1,175)

# विश्व में –
कुल संक्रमित – 30 M
एक्टिव मरीज – 9.6 M
रिकवर – 20.4 M
मृत्यु – 943 K

Visits: 62

Leave a Reply