प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सेवा सप्ताह के रुप मे मना जन्मदिन

गाजीपुर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70 वें जन्मदिन अवसर पर आज वृहस्पतिवार को दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता मे विधायक डा. संगीता बलवंत के कर कमलों से लगभग तीन दर्जन दिव्यांग लोगों को विभिन्न प्रकार के जीवन रक्षक उपकरणों का वितरण विकास भवन मे कार्यक्रम आयोजित कर किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक डा संगीता बलवंत ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर दिव्यांग जनो के सहातार्थ उपकरणों का वितरण पुनीत एवं कल्याणकारी कार्य है। इसकी सहायता से दिव्यांग जन को जीवन जीने मे आसानी तथा सुविधा होगी।
उन्होंने कहा की गरीबों तथा जरूरत मंदो की सेवा मे रात दिन अथक मेहनत कर प्रधानमंत्री देश को मजबूत बनाने के प्रति दृढ़संकल्प हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी,भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय,सुनिल सिंह,अच्छे लाल गुप्ता,योगेश सिंह,जितेन्द्र नाथ पांडेय, राजेश राजभर,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,सुरेश बिंद,संदीप सिंह सोनू,मयंक जायसवाल,मनोज कुशवाहा सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे। आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला दिव्यांग कल्याण एवं सशक्तिकरण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने किया। . इसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70 वां जन्मदिन सेवा सप्ताह के रुप मे मना रही भारतीय जनता पार्टी ने आज जिले भर मे असहाय,निर्बल एवं गरीब, बनवासी बस्तियों, वृद्धाश्रम आदि मे फल वितरित कर तथा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह केक काटकर मनाया ।
महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रूद्रा पांडेय के नेतृत्व मे आज नन्दगंज मंडल के बरहपुर ग्रामसभा की बनवासी बस्तियों के लगभग 150 लोगों मे फल वितरण किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा की समाज के अन्तिम व्यक्ति के प्रति भारतीय जनता पार्टी ने सदैव सोचा है तथा उसके भोजन, पानी,आवास जैसी जरूरी एवं मूलभूत समस्याओं के लिए समर्पित होकर प्रयास किया है।उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है की 2022 तक हर परिवार के पास अपना मकान होगा।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष विनीत शर्मा, भाजयुमो क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक जायसवाल,आयुष अग्रवाल,दुर्गेश सिंह,संतोष जायसवाल, रविन्द्र जायसवाल द्वारा फल वितरण किया गया।
जिला उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में महुआबाग स्थित वृद्धाश्रम मे वृद्धजनों को फलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर अखिलेश सिंह ने कहा की जरुरत मंद एवं समाज के कमजोर लोगों के सेवा के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पारस्परिक रूप से कार्य किया है जिन्होंने कोरोना जैसे वैश्विक महामारी मे देश के एक एक व्यक्ति की चिंता करते हुए जीवन जीने मे कहीं से कोई परेशानी न हो उसका ध्यान दिया।उनके लिए लगातार भोजन कैसे उपलब्ध हो उबकी चिंता करके उसे उपलब्ध कराया। इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष कौशल्या सिंह, माया सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
भारतीय जनता पार्टी सदर मण्डल पश्चिमी कार्यालय महराजगंज में भाजपा कार्यकर्ताओ ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 वा जन्म दिन केक काटकर तथा ईश्वर से उनकी लम्बी उम्र ऒर स्वास्थ्य की कामना करते हुए धूमधाम से मनाया । साथ ही बनवासी बस्ती में फल वितरण का भी कार्य किया गया। इस अवसर पर मनोज बिंद ने कहा कि मोदी जी का जीवन गरीबी में बिता था, इसलिए देश के गरीबो का दुख दर्द को उनसे बेहतर और कोई नही समझ सकता हैं। इसलिए गरीबो के उत्थान के लिए हर सम्भव प्रयास करते रहते हैं। जिला कोषाध्यक्ष अच्छे लाल गुप्ता ने कहा कि मोदी जी ही गरीबो के सच्चे मसीहा उज्ज्वला के माध्यम से मुफ्त गैस बाटना, गरीबों का बैंक में खाता खुलवाना आदि अगर सम्भव हुआ है तो सिर्फ मोदी जी की वजह से।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रविन्द्र श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के उत्तम स्वास्थ्य और लम्बी उम्र की कामना करते हुए कहा कि जबसे देश मे मोदी सरकार बनी है देश निरन्तर प्रगति राह पर आगे बढ़ता जा रहा है। चाहे पाकिस्तान के अन्दर घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक करना हो, देश के लिए नासूर बना धारा 370 व 35 ए हटाना हो, पूरे विश्व मे भारत की गरिमा को एक सशक्त व प्रभावशाली बनाना हो या चीन को उसकी औकात दिखाना हो या देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाना हो, जब जब देश को जरूरत हुई तब तब पूरे दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ हमारे देश के प्रधानमंत्री ने साहस और शौर्य के परिचय दिया है। नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे विश्व में देश का सम्मान बढ़ा है और आने वाले दिनों में भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बनेगा । इस अवसर पर रामजी बलवंत, मोहन जायसवाल, काशी चौहान, चंदन बिन्द, अरविन्द सिंह, मुकेश सिंह, मनोज कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष गोपाल राय तथा संचालन मुरली कुशवाहा ने किया।
इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर ग्रामसभा नायकडीह स्थित बाबा किनाराम मंदिर पर सेवा सप्ताह अंतर्गत समाज के कमजोर एवं गरीब परिवारों के बच्चों को कापी,कलम,पेंसिल,रबड़ का वितरण करते हुए उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। तथा मंडल अध्यक्ष श्यामकुवंर मौर्य के आवास पर केक काटकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया।तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खानपुर पर मंडल प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता बृजनन्दन सिंह के नेतृत्व मे भर्ती मरीजों मे फल वितरित किया गया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्यामकुवर मौर्य, मंडल महामंत्री अचल सिंह,बाबूलाल यादव, महेंद्र सिंह, राधाविनोद तिवारी, विशाल सिंह,मिथिलेश दीक्षित, अंगद सिंह, तेज बहादुर सिंह,आदि अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Visits: 65

Leave a Reply