धोखाधड़ी में दो लाख रुपये संग दो अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। एल्यूमिनियम फर्म के मालिक के साथ घात कर दो लाख रूपये गायब करने के मामले में खानपुर थाना पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से दो लाख रूपये, दो मोबाईल तथा एक मोटरसाइकिल बरामद कर लिया।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने घटना की जानकारी पत्रकारों को देते हुए बताया कि गत 15 सितम्बर को विश्वनाथ यादव फर्म संचालक एल्यूमिनियम वाराणसी के सेत्समैन द्वारा माल सप्लाई के दो लाख रूपये गबन करने के मामला थाना खानपुर पर दर्ज कराया गया। खानपुर थाना पुलिस एवं स्वाट टीम ने मामले का पर्दाफाश करते हुए 24 घण्टे के अन्दर अभियुक्तों को धर दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्तगण अरविंद कुमार पटेल पुत्र गोविन्द पटेल निवासी ग्राम सभईपुर थाना बड़ागाँव जिला वाराणसी एवं राजेश गुप्ता पुत्र बबलू निवासी ग्राम चनाँव गेट थाना शिवपुर जिला वाराणसी हैं। दौराने गिरफ्तारी पुलिस ने अभियुक्त राजेश गुप्ता के कब्जे से एक लाख रूपये तथा अभियुक्त अरविन्द कुमार पटेल के निशानदेही पर सड़क किनारे झाड़ी मे दबाकर रखा गया एक लाख रुपये बरामद कर लिया। कड़ाई से पूछताछ मे अभियुक्तो के द्वारा जूर्म स्वीकर किया गया। मुकदमें मे अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेंज दिया।
घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करने तथा पूरे माल की बरामदगी होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत किया है।
घटना का अनावरण करने में निरीक्षक श्याम जी यादव प्रभारी स्वाट टीम,उपनिरीक्षक पन्नेलाल थानाध्यक्ष खानपुर,उपनिरीक्षक नागेन्द्र उपाध्याय थाना खानपुर, मुख्य आरक्षी रामभवन व संजय पटेल(सर्विलांस सेल) तथा कान्स्टेबल राणा प्रताप सिंह,आशुतोष सिंह,रामप्रताप सिंह व भाईलाल स्वाट टीम गाजीपुर और आरक्षीगण शमशेर सिंह, वीरेन्द्र कुमार, अजय यादव थाना खानपुर तथा आरक्षी विकास कुमार व दिनेश कुमार यादव सर्विलास सेल गाजीपुर रहे।

देखें वीडियो………

Visits: 79

Leave a Reply