ग्राम पंचायत में घोटाले की जांच को पहुंची टीम

गाजीपुर। दुल्लहपुर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत अमारी में ग्राम प्रधान बैजनाथ राम और ग्राम सचिव जय प्रकाश राम द्वारा गाँव के विकास कार्यो में जमकर घोटाले की जाँच हेतु जिले के डिप्टी कमिश्नर मनरेगा दिलीप सोनकर व खण्ड विकास अधिकारी सन्दीप श्रीवास्तव गांव में धमक पड़े।
बताते चलें कि गांव निवासी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता लालबहादुर चौहान,मण्डल अध्यक्ष मनोज यादव,रुद्र प्रताप सिंह,रविन्द्र गोड़ आदि ने मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता से गांव में हुए घोटलों की जांच कराने हेतु शिकायती पत्र दिया था। मामले के संज्ञान में आने पर सीडीओ ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया।अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मौके का निरीक्षण कर सारी स्थितियों का जायजा लिया।
बताया गया कि जेसीबी मशीन से भूमि समतल कराने का अवैध कार्य करते हुए सरकार के मंशा के खिलाफ मनरेगा मजदूर के नाम पर पैसा उतार लिया गया। इसके साथ ही जांच अधिकारियों द्वारा कई मामलों की जांच की गयी। डिप्टी कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि सारी जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर उचित कार्यवाही की अनुशंसा की जाएगी।
रिपोर्ट – संजय चौबे

Visits: 185

Leave a Reply