कोरोना वायरस के 44 संक्रमितों संग संख्या हुई 3329

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में शनिवार को 44 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 3329 हो गयी है।
डा. प्रगति कुमार व आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 44 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि संक्रमित 3329 मरीजो में से अभी तक 1388 लोग स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं। वर्तमान में 403 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। जबकि मृतकों की संख्या 33 हो चुकी है।
डा. प्रगति कुमार के अनुसार, जारी रिपोर्ट के अनुसार,शम्मे गौसिया अस्पताल में 30 मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 258, वाराणसी में 24,जिला अस्पताल में 10,वुद्धम शरणम् विद्यालय में 27 और अन्य जनपदों में 2 मरीज भर्ती हैं। वहीं 52 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी रही।
कल पाये गये मरीजों में मुहम्मदाबाद, मरदह तथा सोनाड़ी में दो-दो मरीज पाये गये हैं। इसके अतिरिक्त बाराचवर, बिजौरा, लावा, सरौली बड़ेसर, भूपतीपुर, इचवल रामपुर, अरखपुर, मैनपुर, मिश्रौलिया, जमानियां, सराय बंदी बिरनो, आर के पेट्रोल पंप, सिधौना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर, छतरपुर, बहादुरपुर, छपरी मनिहारी, रजदेपुर देहाती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, जफरपुर मुहम्मदाबाद, कमालपुर लोधी मुहम्मदाबाद, शाहपुर मड़ई मुहम्मदाबाद, परसा मुहम्मदाबाद, बेनसागर मुहम्मदाबाद, मधुपुर मुहम्मदाबाद, तिवारीपुर मुहम्मदाबाद, बेलसरा भांवरकोल, कुतुबपुर, काली नगर कॉलोनी सदर, खिदिरपुर, यूसुफपुर खड़बा, जफरपुर, हंसराजपुर, शादियाबाद, पतार, रिवर बैंक कॉलोनी सदर, पुलिस लाइन तथा बैदौली नखतपुर बिरनो में एक-एक मरीज पाए गए हैं।

इसी प्रकार

# उत्तर प्रदेश में …….
कुल संक्रमित – 3,05,831(24 घंटे में 6,786)
एक्टिव मरीज – 67,955
रिकवर – 2,33,527(24 घंटे में 6,085)
मृत्यु – 4,349(24 घंटे में 67)

इसी प्रकार………………
# बिहार प्रांत मे …….
कुल संक्रमित – 1,56,866(24 घंटे में 1,421)
एक्टिव मरीज – 14,899
रिकवर – 1,41,158(24 घंटे में 1,700)
मृत्यु – 808(24 घंटे में 11)

# देश में …….
कुल संक्रमित -47,51,788(24 घंटे में 94,409)
एक्टिव मरीज – 9,73,211
रिकवर – 36,99,298(24 घंटे में 77,860)
मृत्यु – 78,614(24 घंटे में 1,111)

# विश्व में ………
कुल संक्रमित – 28.6 M
एक्टिव मरीज – 9.3 M
रिकवर – 19.3 M
मृत्यु – 917 K

Visits: 106

Leave a Reply