कोरोना अपडेट ! 27 संक्रमितों संग संख्या हुई 3285

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में शुक्रवार को 39 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 3285 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 27 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि संक्रमित 3285 मरीजो में से आज 07 लोगों के डिस्चार्ज होने के साथ कुल 1387 लोग स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं। वर्तमान में 382 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। जबकि एक नये रोगी की मृत्यु के साथ अब मृतकों की संख्या 33 हो चुकी है।
डा. प्रगति कुमार के अनुसार, जारी रिपोर्ट के अनुसार,शम्मे गौसिया अस्पताल में 30 मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 253, वाराणसी में 21,जिला अस्पताल में 9,वुद्धम शरणम् विद्यालय में 27 और अन्य जनपदों में 3 मरीज भर्ती हैं। वहीं 39 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी रही।
नए पाये गये मरीजों में पहलवानपुर व शादियाबाद में तीन तीन मरीज पाये गये हैं, तो वहीं पड़राव,करहिया,मनियां सतरामगंज,गुलाल सराय, फुल्ली, सिविल कोर्ट, विशेश्वरगंज, घटारो,मौधा, कपूरपुर, मंगारी,फिरोजपुर मनिहारी, सीएचसी सादात,रोहुना,फरिदहां,ददरा सैदपुर,नन्दगंज, सुरजपट्टी समउर,खरौना रामपुर,गाजीपुर व सकलेनाबाद में एक-एक मरीज पाए गए हैं।

# उत्तर प्रदेश में …….
कुल संक्रमित – 2,99,045(24 घंटे में 7,016)
एक्टिव मरीज – 67,321
रिकवर – 2,27,442(24 घंटे में 5,936)
मृत्यु – 4,282(24 घंटे में 76)

इसी प्रकार………………
# बिहार प्रांत मे –
कुल संक्रमित – 1,55,445(24 घंटे में 1,710)
एक्टिव मरीज – 15,189
रिकवर – 1,39,458(24 घंटे में 2187)
मृत्यु – 797 (24 घंटे में 12)

# देश में –
कुल संक्रमित -46,57,379(24 घंटे में 97,654)
एक्टिव मरीज – 9,57,787
रिकवर – 36,21,438(24 घंटे में 81,455)
मृत्यु – 77,506(24 घंटे में 1,202)

# विश्व में –
कुल संक्रमित – 28.3 M
एक्टिव मरीज – 9.3 M
रिकवर – 19 M
मृत्यु – 911 K

Visits: 74

Leave a Reply