कोरोना अपडेप ! जिले में नये 44 संक्रमितों के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 3008

गाजीपुर। जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप रुक नहीं रहा है और मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। कल गुरुवार को कुल 44 नये संक्रमितों के मिलने के साथ ही जिले में कुल शंकर मतों की संख्या का आंकड़ा 3000 को पार कर गया। अब यह आंकड़ा 3008 हो गया है।
इस बात की जानकारी कोरोना प्रभारी डा.प्रगति कुमार ने दी है। अकेले रजदेपुर देहाती में एक साथ 6 नये मरीज मिलने से वहां के लोगों में बेचैनी बढ़ गयी है। जारी सूची के अनुसार, एक्टिव मरीजों की संख्या वर्तमान में 471 है। डिस्चार्ज होने वाले 5 मरीजों के साथ डिस्चार्ज कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1290 हो गई तो वही मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हो गयी।इसमें वुधवार शाम 52 वर्षीय रामबदन प्रजापति पुत्र शिवमूर्ति प्रजापति निवासी अलामगंज पचोखर जमानियां गाजीपुर, वर्तमान पता सिद्धार्थ कालोनी लखीमपुर खीरी था। वह किडनी फेल्योर से पीड़ित थे और 29 अगस्त को राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ मे कोरोना जांच की गयी थी। तीस अगस्त को उनकी रिपोर्ट पाजीटिव मिली। एक सितम्बर को उन्हें टीएस मिश्रा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया जहां दो सितम्बर की शाम उनकी मौत हो गयी। जांच में उनकी पत्नी व छोटा पुत्र कोरोना पाजीटिव पाये गये। वे दोनों होम कोरंटाइन हैं।
कल शाम जारी सूची के अनुसार शम्मे गौसिया अस्पताल में 72 मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 280, वाराणसी में 25,जिला अस्पताल में 3,अवध होटल में 9, वुद्धम शरणम कालेज में 17,अन्य जनपदों में 2 मरीज भर्ती हैं। वहीं 63 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी रही।
सूची में पाए गए 44 नए संक्रमित मरीजों में रजदेपुर देहाती में छह, भुतहिया टांड़ में पांच, शादियाबाद व अकरांव में तीन तीन,सैदपुर,मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय व रेवतीपुर में दो -दो मरीज पाये गये हैं।
इसी प्रकार गोसइयां धामूपुर,नवली, महाना, खेताबपुर,खोजापुर,गाईं, भड़सर,भदौरा, सेवराई तहसील,दिलदारनगर, कोतवाली सदर,बहादुरगंज, खजूरा,छपरी,महरुमपुर,सराय शरीफ,कमलपूरा,रेलवे ट्रेनिंग सेंटर, रहमान, करकापुर व बरहट में एक- एक मरीज मरीज पाए गए हैं।

इसी प्रकार…………..

# उत्तर प्रदेश में …….
कुल संक्रमित – 2,47,101(24 घंटे में 5,662)
एक्टिव मरीज – 57,598
रिकवर – 1,85,812 (24 घंटे में 4,448)
मृत्यु – 3,691 (24 घंटे में 75)

इसी प्रकार………………
# बिहार प्रांत मे –
कुल संक्रमित – 1,42,156 (24 घंटे में 1,922)
एक्टिव मरीज – 16,451
रिकवर – 1,24,976(24 घंटे में 1,572)
मृत्यु – 728 (24 घंटे में 6)

# देश में –
कुल संक्रमित-39,33,124(24 घंटे में 84,156)
एक्टिव मरीज – 8,29,068
रिकवर – 30,34,887 (24 घंटे में 67,491)
मृत्यु – 68,569 (24 घंटे में 1,083)


# विश्व में –
कुल संक्रमित – 26.1 M
एक्टिव मरीज – 8.7 M
रिकवर – 17.4 M
मृत्यु – 865 K

Visits: 143

Leave a Reply