निरंकुश एसडीएम सस्पेंड, थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

बलिया । एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री गमछे से मुंह बांधकर मास्क की तरह प्रयोग कर रहे है , वहीं जनपद के बेल्थरारोड तहसील के एसडीएम अशोक चौधरी गमझा और रुमाल से मुंह बांधने वालों को मास्क नही मान रहे है और ऐसे लोगो को दौड़ा कर स्वयं पीटते रहे। निरीह आम जन उनके रवैये से एक दम सकते में आ गये। इतना ही नहीं बल्कि बाइक पर महिला के बैठने के बावजूद लाठी से वार कर दिया ।
बताते चलें कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जिलाधिकारी द्वारा पूरे जिले में मास्क चेकिंग के आदेश पर गुरुवार को उपजिलाधिकारी अशोक चौधरी ने उभांव पुलिस के साथ चौकिया मोड़ पर चेकिंग के दौरान मास्क लगाए व मास्क के बदले रुमाल लगाए दुकान में बैठे दो युवको को दुकान से बाहर निकालकर पुलिस वालों के साथ भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जमकर लाठियां बरसाई। जिससे एक युवक का हाथ लहुलुहान हो गया । इसके बावजूद एसडीएम ने मानवीय पक्ष भूलकर उसका इलाज कराने के बजाय दोनो युवकों को थाना उभांव भेजवा दिया। इतने के बावजूद उनका क्रोध शांत नहीं हुआ और फिर वे तहसील परिसर में भी मास्क और गमछा लगाए बैठे फरियादियों को भी नही बक्सा और दौड़ा दौड़ाकर पुलिस के साथ पीटा।एसडीएम की इस कारर्वाई से तहसील परिसर में अफरा – तफरी मच गया। एसडीएम की इस तानाशाही का विडियो तेजी के साथ वायरल हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल बृहस्पतिवार देर शाम एसडीएम को निलंबित कर राजस्व परिषद से सम्बद्ध कर दिया। उप जिलाधिकारी (एसडीएम) अशोक चौधरी के विरुद्ध मारपीट व अपशब्द कहने के मामले में नामजद मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।उभांव थाना प्रभारी योगेंद बहादुर सिंह ने आज शुक्रवार को बताया कि चौकियां मोड़ के रजत चौरसिया की शिकायत पर उप जिलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी के विरुद्ध बृहस्पतिवार रात नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।शिकायत में चौरसिया का आरोप है कि वह बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे अपने भाई आशु के साथ चौकियां मोड़ स्थित दुकान पर बैठा था, तभी चौधरी अपनी सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के साथ वहां पहुंचे और कथित रूप से अपशब्द कहते लाठी से मारने लगे और फिर जबर्दस्ती दुकान से खींचकर दोनों भाइयों की पिटाई की थी।

Visits: 140

Leave a Reply