कोरोना अपडेट ! 68 नये संक्रमितों ने बढ़ायी जिले की धुकधुकी,मृत मरीजों की संख्या हुई 21

गाजीपुर। जिले में बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ साथ मृतक मरीजों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। कल वुधवार को कुल 68 नये संक्रमित पाये गये।
इस बात की जानकारी कोरोना प्रभारी डा.उमेश कुमार ने दी है। उनके द्वारा जारी सूची के अनुसार, 68 नए संक्रमितों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2315 हो गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या वर्तमान में 594 है। कल डिस्चार्ज 24 मरीजो के साथ डिस्चार्ज होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1058 हो गई है तो वही चार नये मृतकों के साथ अब तक 21 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
कल शाम जारी सूची के अनुसार शम्मे गौसिया अस्पताल में 95 मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 353, बीएचयू में 39,जिला अस्पताल में 14,अवध होटल में 7, वुद्धम शरणम विद्यालय में 7, अन्य जनपदों में 2 मरीज भर्ती हैं। वहीं 9 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी रही।

सूची में पाए गए 68 नए संक्रमित मरीजों में थाना सुहवल में नौ, मुहम्मदाबाद में सात,सुहवल, चकहमद,देवकली व रायपुर सादात में तीन-तीन, लंका, धावा, सोनाड़ी,नवली व सादात में दो-दो मरीज पाये गये हैं।
इसी प्रकार सिदउत, सैदपुर, रहमन, कस्बा गौर, गाजीपुर, यूसुफपुर मुहम्मदाबाद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली, चिलार देवकली, अरखपुर,अलावलपुर कासिमाबाद, श्याम होटल लंका, शेखपुरा, पुलिस लाइन, यूनियन बैंक सी, हाथीखाना, मियांपूरा,चौजा खास, अलावलपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद, कोतवाली मुहम्मदाबाद, जियनदासपुर, मलिकपुरा, कामूपुर, पालिया, त्रिलोकपुर, रेवतीपुर, तारनपुर, सखियापुर तथा जमानियां में एक-एक मरीज पाए गए हैं।

इसी प्रकार…………..

उत्तर प्रदेश में …….

कुल संक्रमित – 1,67,510 (24 घंटे में 5,076)
एक्टिव मरीज – 49,645
रिकवर – 1,15,227(24 घंटे में 5,620)
मृत्यु – 2,638(24 घंटे में 53)

इसी प्रकार………………

बिहार प्रांत मे –

कुल संक्रमित – 1,12,759 (24 घंटे में 2,884)
एक्टिव मरीज – 27,612
रिकवर – 84,578(24 घंटे में 3,838)
मृत्यु – 568 (24 घंटे में 10)

देश में –

कुल संक्रमित -28,35,822(24 घंटे में 69,196)
एक्टिव मरीज – 6,85,231
रिकवर – 20,96,068 (24 घंटे में 59,365)
मृत्यु – 53,994 (24 घंटे में 979)


विश्व में –

कुल संक्रमित – 22.2M
एक्टिव मरीज – 8 M
रिकवर – 14.2 M
मृत्यु – 783 K

Visits: 116

Leave a Reply