मुख्तार अंसारी गैंग का करीबी ₹25000 का इनामियां अपराधी अवैध तमंचे संग आया पुलिस की गिरफ्त में

गाजीपुर। माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में पुलिस ने रजिस्टर्ड माफिया गिरोह आईएस-191 मुख्तार अंसारी के सहयोगी पच्चीस हजार के इनामियां अपराधी मेहरुद्दीन खां उर्फ नन्हे खां पुत्र अजीमुल्लाह खां को करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस ने आज सुबह उसके घर के समीप से धर दबोचा।दबंग मेहरुद्दीन खां उर्फ नन्हे खां ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर मछली मारने के लिए अवैध पुल का निर्माण करा रखा था। जिसे प्रशासन ने गत दो जुलाई को ध्वस्त करा कर अभियोग पंजीकृत कराया था। मेहरुद्दीन खां उर्फ नन्हें खां तभी से फरार चल रहा था।
वह कारर्वाई करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के महेन्द्र गांव के ग्राम प्रधानपति और माफिया गिरोह आईएस-191 मुख्तार अंसारी के सहयोगी नन्हें खां के विरुद्ध की गयी थी। प्रधानपति मेहरुद्दीन खां उर्फ नन्हें खां द्वारा मछली मारने के उद्देश्य से गांव की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर मंगई नदी पर अवैध पूल बनाया था। जिला प्रशासन के आदेश पर पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने जांचोपरान्त दो जुलाई को अवैध पाये जाने पर उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद तथा क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद की उपस्थिति में गिरवा दिया था।
इस सम्बन्ध में प्रधानपति मेहरुद्दीन खां उर्फ नन्हे खां के विरूद्ध सरकारी जमीन पर कब्जा करने के सम्बन्ध में थाना करीमुद्दीनपुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कारर्वाई की गयी थी। वह तभी से फरार था। उस पर उसकी गिरफ्तारी पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उसके विरुद्ध छह मुकदमें दर्ज हैं। इसके साथ ही ग्राम प्रधान महेन कमरून्निशा पत्नी नन्हे खां को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी द्वारा एक बोलेरो वर्ष 2007 में दी गयी थी जिसका रजिस्ट्रेशन उस दिन तक उनके द्वारा नहीं कराया गया, जिसे 207 एम0बी0 एक्ट में सीज कर थाने पर जमा कराया गया था।
क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद विनय गौतम के अनुसार,आज करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस ने आज अलसुबह करीब पांच बजेउसे उसके घर के समीप से अवैध 315बोर के तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद विधिक कारर्वाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर दिया। इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह, उप निरीक्षक त्रय भूपेंद्र कुमार, संदीप कुमार व अभिराज सिंह, मुख्य आरक्षी कालीचरण व आरक्षीगण कमलेश व नागेंद्र शामिल रहे।देखें विडियों……..

Visits: 235

Leave a Reply