इनामियां शातिर टापटेन अपराधी तमंचे संग गिरफ्तार

गाजीपुर। नंदगंज थाना पुलिस ने 15000 के इनामियां शातिर टॉप टेन अपराधी को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार शातिर अपराधी जितेंद्र सिंह यादव पुत्र रामचरण यादव सदर थाना कोतवाली क्षेत्र के चक दराव का निवासी है। पुलिस ने शातिर अपराधी को कल रात क्षेत्र के तलवल से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 303 बोर तमंचा व दो कारतूस बरामद किया है। पुलिस सूत्रों से बताया गया है कि गिरफ्तार अभियुक्त गत 7 मार्च को रात 10:30 बजे अपने मित्र प्रिंस उर्फ पहलवान यादव निवासी नारायणपुर थाना करंडा, अमरीश बिंद निवासी अहिरौली थाना कोतवाली सदर, धनंजय बिंद निवासी चकदराव कोतवाली सदर के साथ मिलकर फतेउल्लहपुर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से एक व्यक्ति को जबरन रोक कर उसकी मोटरसाइकिल और मोबाइल छीन लिए थे। अमरेश ने मोबाइल बेचने का काफी प्रयास किया पर मोबाइल नहीं बिका। इसी बीच उन्होंने मोटरसाइकिल भी बेचने का प्रयास किया परन्तु लाकडाउन के कारण उनकी मोटरसाइकिल भी बिक न सकी। इसके बाद लुटेरों ने नंबर प्लेट परिवर्तन कर दिया था। बाद में गत 5 मई 2020 को पुलिस ने पहलवान यादव व अमरेश बिंद को मोटरसाइकिल व छीनी गई मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया था। उस दौरान जितेंद्र तथा धनंजय पुलिस की पकड़ में नहीं आए थे और तभी से इधर उधर छिप कर रह रहे थे। जितेंद्र ने बताया कि धनंजय ने उसे मिलने के लिए बुलाया था उसके बुलावे पर वह तलवल पहुंचकर उसका इंतजार कर रहा था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस शातिर अपराधी पर तीन मुकदमे विचाराधीन है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया। शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा बरामद करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक सुरेश कुमार मौर्य, आरक्षी अजय गुप्ता,कासिम सिद्धकी व अजय कुमार शामिल रहे।

Views: 86

Leave a Reply