कोरोना ! 42 क्षेत्र बने नये हाट स्पाट/कन्टेमेन्ट जोन तो 14 क्षेत्र हुए मुक्त

गाजीपुर। कोविड-19 कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से प्रभावित/संक्रमित निम्नांकित ग्रामों/वार्डो में कोरोना पाजिटिव केस प्राप्त होने के कारण जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने उनके सम्पूर्ण क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट एरिया/हॉटस्पाट के रूप में कुल- 42 ग्रामो में घोषित किया है। जिसमें ग्राम पलिया रूहीपुर थाना बिरनो सदर, मालगोदाम रोड़ थाना कोतवाली सदर, सट्टी मस्जिद थाना कोतवाली सदर, देवल, थाना गहमर सेवराई, वार्ड नं0-08 नगर पंचायत दिलदारनगर, तहसल सेवराई, ग्राम महना थाना गहमर तहसील सेवराई, ग्राम दुल्लहपुर नगदीलपुर थाना रेवतीपुर सेवराई, सब्जी मण्डी पटखौलिया वार्ड नं0-17 थाना व तहसील जमानियॉ, सरहुला थाना नगसर तहसील जमानियॉ, ग्राम पाह सैयय्दराजा थाना व तहसील जमानियॉ, ग्राम देवकली (पी.एच.सी) थाना नन्दगंज तहसील सैदपुर, ग्राम डेढगावॉ थाना रेवतीपुर जमानियॉ, ग्राम उधरनपुर थाना रेवतीपुर जमानियॉ, ग्राम मेदनीपुर थाना सुवहल जमानियॉ, ग्राम औड़िहार खुर्द थाना तहसील सैदपुर, मुहल्ला चौक थाना व तहसील मुहम्मदाबाद, वार्ड नं0-20 चौक, वार्ड नं0-12 रौजा, वार्ड नं0-05 नौवापुरा थाना व तहसील मुहम्मदाबाद, वार्ड नं0-13 गंगानगर, वार्ड नं0-10 आजादनगर थाना व तहसील सैदपुर, वार्ड नं0-22 साहनिन्दा पुलिस चौकी साहनिन्दा थाना व तहसील मुहम्मदाबाद, ग्राम बाराचवॅर थाना करीमुद्दीनपुर तहसील मुहम्मदाबाद, ग्राम दाउदपुर, ग्राम जियनदासपुर थाना व तहसील मुहम्मदाबाद, सा0 स्वास्थ्य केन्द्र बाराचवॅर थाना व तहसील मुहम्मदाबाद, ग्राम कनुवान थाना भावरकोल मुहम्मदाबाद, वार्ड नं0-15 नोनियापुरा थाना व तहसील मु0बाद, वार्ड नं0-14 नोनियापुरा थाना व तहसील मुहम्मदाबाद, वार्ड नं0-16 युसुफपुर थाना व तहसील मु0 बाद, बच्छल का पुरा (सेमरा) थाना व तहसील मु0 बाद, वार्ड नं0-13 अग्रवाल टोली, थाना व तहसील मुहम्मदाबाद, ग्राम सेमरा थाना व तहसील मु0 बाद, ग्राम सेमरा, थाना व तहसील मु0 बाद, ग्राम देवसिंहा थाना नन्दगंज तहसील सैदपुर, ग्राम बेलासी थाना करण्डा तहसील सैदपुर, वार्ड नं0-13 गंगानगर, थाना व तहसील सैदपुर, ग्राम देवचन्दपुर टडवा, थाना व तहसील सैदपुर, ग्राम देवचन्दपुर टडवा, थाना व तहसील सैदपुर, ग्राम बहुरा थाना खानपुर सैदपुर, ग्राम कोड़री थाना खानपुर तहसील सैदपुर एवं तेलियानी थाना खानपुर तहसील सैदपुर, गाजीपुर को आने जाने से रोक लगायी गयी है। उक्त ग्राम में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दी गयी एडवाइजरी एवं अघतन दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु उक्त क्षेत्र में अवस्थित दुकानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों एवं अन्य प्रतिविधियों जिनमें सम्बन्धित आम नागरिक का आना-जाना हो, को पूर्णरूपेण प्रतिबन्धित किया गया है। इस क्षेत्र में कोई भी दुकान या उपरोक्त प्रकार की गतिविधियों से सम्बन्धित प्रतिष्ठान आदि बिना जिला प्रशासन की अनुमति के न खोली जाय तथा लॉक डाउन का पूर्णरूपेण अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। उन्होने बताया कि शहरी खेत्र में सिंगल केस पाये जाने पर 100 मीटर की परिधि में अथवा पूरा मुहल्ला जो भी कम हो कन्टेनमेन्ट जोन होगा। एक से ज्यादा केस होने पर कन्टेनमेन्ट जोन का दायरा 200 मीटर की परिधि का होगा तथा उसके उपरान्त स्थानीय स्तर पर परिस्थितियो के अनुसार बफर जोन का निर्धारण किया जायेगा। जन सामान्य को उपलब्ध कराये जाने वाली आवश्यक वस्तुओं, दवाओं तथा साफ-सफाई एवं सुरक्षा आदि में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति का आवगमन पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा। स्वच्छता कर्मी एवं सुरक्षा में लगे व्यक्ति/कर्मी भी सक्षम स्तर द्वारा निर्गत आदेश के माध्यम से ही प्रवेश/आवागमन करेगे।
इसी प्रकार जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य के निर्देशन में कोविड-19 कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से प्रभावित/संक्रमित निम्न ग्रामों में एक पखवारे से नये केस न मिलने से सरकार की गाइडलाइन के दृष्टिगत उन ग्रामों को हाट स्पाट/कन्टेन्मेन्ट जोन से मुक्त कर दिया है।
हाट स्पाट/कन्टेन्मेन्ट जोन से मुक्त घोषित किये गए क्षेत्रों में चन्दननगर कालोनी (रौजा), थाना कोतवाली सदर, कार्यालय पुलिस अधीक्षक थाना कोतवाली सदर, वार्ड नं0-3 बद्दोपुर थाना व तहसील सैदपुर, ग्राम बीरपुर थाना सुहवल जमानियॉ, ग्राम धरवार कला थाना व तहसील कासिमाबाद, ग्राम सिउरा थाना व तहसील कासिमाबाद, ग्राम विशुनपुरा थाना व तहसील कासिमाबाद, ग्राम परसपुरा चौरा थाना भुड़कुड़ा तहसील जखनियॉ, सादाता बाजार वार्ड नं0-5 थाना सादाता तहसील जखनियॉ, वार्ड नं0-2 चैनपुर थाना सादात जखनियॉ, वार्ड नं0-14 सहनिन्दा थाना व तहसील मुहम्मदाबाद, ग्राम टिकरी मानपुर थाना जंगीपुर तहसील सदर, ग्राम गोपालपुर थाना खानपुर सैदपुर, राजदेपुर शहरी थाना कोतवाली सदर, आमघाट थाना कोतवाली सदर एवं ग्राम करहियॉ थाना गहमर तहसील सेवराई हैं।

Views: 90

Leave a Reply