कोरोना अपडेट ! 82 नये संक्रमितों ने बढ़ायी बेचैनी ,होम आइसोलेशन के मरीजों की संख्या हुई 493

गाजीपुर। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़त बनाये हुए है। कल सोमवार को कुल 82 नये संक्रमित पाये गये।
इस बात की जानकारी कोरोना प्रभारी डा.उमेश कुमार ने दी है।उनके द्वारा जारी सूची के अनुसार, 82 नए संक्रमितों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2189 हो गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या वर्तमान में 674 है। कल 09 डिस्चार्ज मरीजो के साथ डिस्चार्ज होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1007 हो गई है तो वही अब तक 15 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
कल शाम जारी सूची के अनुसार शम्मे गौसिया अस्पताल में 121 मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 382, बीएचयू में 40,जिला अस्पताल में 13,अवध होटल में 7, वुद्धम शरणम विद्यालय में 8, अन्य जनपदों में 7 मरीज भर्ती हैं। वहीं 14 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी है।
सूची में पाए गए 82 नए संक्रमित मरीजों में मुहम्मदाबाद में नौ, थाना सुहवल में चार,पुलिस लाइन, हरदासपुर कला,सैदपुर व जंगीपुर बिरनो में
तीन-तीन,जखनियां, सुहवल,सादात व नसीरपुर जखनियां में दो दो मरीज पाए गए हैं।
इसी प्रकार धरी खुर्द,हैदरगंज, आमघाट, सेवरिया सवायी,मुबारकपुर गंगौली, सुरेमनपुर देहन्दू,छत्राना सयानीपुर,जयपुर बैरी नोनहरा, उसियां, दिलदारनगर, नगर पंचायत दिलदारनगर, लोहारपुर, बेलासी,जेसीपुर,सकलेनाबाद,नयापुरा कचहरी, रौजा, मोहनपुरवा,नूरपूर, गोराबाजार, मीरा रेहटी, दोहरा जखनियां, कटौली, सोमरवारी जखनियां, दुल्लहपुर, पड़री जखनियां, खलिसापुर, मदनपुर, तिवारीपुर, मेख,हंसराजपुर, बरहट,इचौली मुहम्मदाबाद,हाटा मुहम्मदाबाद,रमवल ताड़ीघाट, उतरौली,कनेरी, हीरानन्दपुर, मुरदचक सैदपुर, पुलिस लाइन कालोनी, गदर बाराचवर, तियरा बिरनो, पचोखर बिरनो,जयरामपुर बिरनो,बद्धुपुर बिरनो व स्टेट बैंक जमानियां में एक-एक मरीज पाए गए हैं।

इसी प्रकार…………..
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4186 नए मामले सामने आए। वहीं इस अवधि में 4376 संक्रमित इलाज के बाद ठीक हुए और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। यूपी में कल कोरोना संक्रमित 69 लोगों की मौत हुई है।
4186 नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 1 लाख 58 हजार 216 तक पहुंच गई है। इसमें से 1 लाख 04 हजार 808 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में अभी कोरोना के 50 हजार 893 सक्रिय मामले हैं। राज्य में इस महामारी की चपेट में आकर अबतक 2515 लोगों की जान जा चुकी है।

# उत्तर प्रदेश में …….
कुल संक्रमित – 1,58,216 (24 घंटे में 3,798)
एक्टिव मरीज -50,893
रिकवर – 1,04,808 (24 घंटे में 4,378)
मृत्यु – 2,515(24 घंटे में 66)

इसी प्रकार………………
# बिहार प्रांत मे –
कुल संक्रमित – 1,06,618 (24 घंटे में 2,525)
एक्टिव मरीज – 29,369
रिकवर – 76,706 (24 घंटे में 4,140)
मृत्यु – 542 (24 घंटे में 5)

# देश में –
कुल संक्रमित -27,01,604(24 घंटे में 54,300)
एक्टिव मरीज – 6,72,924
रिकवर – 19,76,248(24 घंटे में 58,172)
मृत्यु – 51,925(24 घंटे में 880)

*******# विश्व में –
कुल संक्रमित – 21.7 M(24 घंटे में 268 K)
मृत्यु – 776 K (24 घंटे में 5,993)

Views: 107

Leave a Reply