ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रमों में प्रवेश 31 अगस्त तक

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र के स्नातक- स्नातकोत्तर, डिप्लोमा – पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त कर दी गयी हैं । अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डॉ शिव कुमार के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान कोरोना काल में ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा के प्रति कामकाजी एवं नियमित शिक्षार्थियों की बढ़ती रुचि को देखते हुए विश्वविद्यालय के इस फैसले से दाखिला लेने वाले शिक्षार्थियों को राहत मिल गई है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष / प्रथम सेमेस्टर के सभी शिक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया है। अतः सभी शिक्षार्थी 31 अगस्त तक अपना प्रवेश द्वितीय वर्ष/ द्वितीय सेमेस्टर में अनिवार्य रूप से ऑनलाइन माध्यम से कराकर आवेदन पत्र महाविद्यालय स्थित अध्ययन केंद्र पर ससमय जमा कर दें।
प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जा रही है। अध्ययन केंद्र पर संचालित विभिन्न रोजगार एवं व्यवसाय परक पाठ्यक्रमों जैसे निर्देशन एवं परामर्श, योग, खाद्य एवं पोषण, पत्रकारिता एवं जनसंचार, स्वास्थ्य शिक्षा एवं पोषण ,अनुवाद एवं रचनात्मक रचनात्मक लेखन , मानवाधिकार, फैशन डिजाइनिंग में पीजी डिप्लोमा -डिप्लोमा, प्रमाण पत्र के द्वारा अतिरिक्त ज्ञान एवं कौशल विकास अर्जित कर सकते हैं। ये पाठ्यक्रम उनको रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्ति में अत्यंत सहायक होंगे।

Views: 36

Leave a Reply